फेसबुक पर आइ कमेंट की बाढ़
फेसबुक पर आइ कमेंट की बाढ़जैसे ही अभिनेता अनुपम खेर ने अपने फेसबुक एकाउंट पर कोलकाता से टाटानगर की यात्रा स्टील एक्सप्रेस से करते हुए की तसवीर अपने प्रशंसकों से साझा की, उनके एकाउंट पर लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गयी. महज पांच घंटे में इस तसवीर को एक लाख 66 हजार से अधिक […]
फेसबुक पर आइ कमेंट की बाढ़जैसे ही अभिनेता अनुपम खेर ने अपने फेसबुक एकाउंट पर कोलकाता से टाटानगर की यात्रा स्टील एक्सप्रेस से करते हुए की तसवीर अपने प्रशंसकों से साझा की, उनके एकाउंट पर लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गयी. महज पांच घंटे में इस तसवीर को एक लाख 66 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया, इतने समय में करीब दो हजार लाेगों ने इस स्टेटस को शेयर किया और 2335 लोगों ने इस पर अपने कमेंट्स दिये, जिसमें से कई ने जमशेदपुर आने पर स्वागत किया, तो कई ने ट्रेन में सफर में सावधानी बरतने की सलाह दे डाली, तो कई ने इस रोमांचकारी यात्रा को प्रेरणादायी बताकर अनुपम खेर को ढेरों शुभकामनाएं दीं.