भाजपा जिला अध्यक्ष की घोषणा लटकी

भाजपा जिला अध्यक्ष की घोषणा लटकीवरीय संवाददाता, जमशेदपुर महानगर भाजपा के अध्यक्ष की घोषणा मंगलवार को भी नहीं हो पायी. सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास और मंत्री सरयू राय के साथ प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय और चुनाव प्रभारी ने संयुक्त रूप से मीटिंग की. इस दौरान कई बातों पर चर्चा हुई, लेकिन कोई फैसला नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 12:38 AM

भाजपा जिला अध्यक्ष की घोषणा लटकीवरीय संवाददाता, जमशेदपुर महानगर भाजपा के अध्यक्ष की घोषणा मंगलवार को भी नहीं हो पायी. सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास और मंत्री सरयू राय के साथ प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय और चुनाव प्रभारी ने संयुक्त रूप से मीटिंग की. इस दौरान कई बातों पर चर्चा हुई, लेकिन कोई फैसला नहीं लिया जा सका. बताया जाता है कि दोनों ही नेता अपने-अपने करीबी को इस पद पर बैठाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. विवाद बढ़ा तो बने रहेंगे नंदजी प्रसादअगर विवाद बढ़ा तो नंदजी प्रसाद को महानगर अध्यक्ष पद पर बनाये रखा जा सकता है. बताया जाता है कि नंदजी प्रसाद के नाम पर हर खेमे में सहमति बन रही है. कई दावेदार ने भी लगाया दमखमजिला अध्यक्ष की दौड़ में अब तक कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. इनमें जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह के अलावा कुलवंत सिंह बंटी, चंद्रशेखर मिश्रा, राजन सिंह, विकास सिंह, मुकुल मिश्रा के नाम की चर्चा है. हालांकि हर उम्मीदवार को किसी न किसी खेमे से जोड़ कर देखा जा रहा है.