टेल्को : महिला से मारपीट, छेड़खानी
टेल्को : महिला से मारपीट, छेड़खानीजमशेदपुर. टेल्को के रामाधीन बागान में रहने वाली महिला के साथ घरेलू विवाद को लेकर मारपीट की गयी. इस बाबत महिला के बयान पर टेल्को थाना में अनिल प्रसाद समेत अन्य दो के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.——–कदमा में मारपीट कर […]
टेल्को : महिला से मारपीट, छेड़खानीजमशेदपुर. टेल्को के रामाधीन बागान में रहने वाली महिला के साथ घरेलू विवाद को लेकर मारपीट की गयी. इस बाबत महिला के बयान पर टेल्को थाना में अनिल प्रसाद समेत अन्य दो के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.——–कदमा में मारपीट कर फोन छीनाजमशेदपुर : कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर तीन के पास बिरसानगर साधुडेरा के आयुष कुमार को अकरम ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पीट दिया. साथ ही मोबाइल तथा दो हजार रुपये छीन लिये. आयुष के बयान पर कदमा थाना में अकरम समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. ——उलीडीह से बाइक चोरीजमशेदपुर : डिमना रोड हैयातनगर रोड नंबर पांच निवासी मो अमारुल्लाह के घर सामने खड़ी बाइक (जेएच05एपी-5580) चोरी कर ली गयी. इस बाबत मो अमारुल्लाह ने पुलिस को लिखित शिकायत में कहा है कि रिजू नामक युवक ने बाइक चोरी की है.