मोदी का विरोध करना देश का विकास रोकना है : अनुपम खेर
जमशेदपुर : कान्हू फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में सिने स्टार अनुपम खेर सोमवार को जमशेदपुर के दौरे पर आये. टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ही उन्होंने प्रभात खबर से कई मसलों पर खुल कर बातचीत की. पेश है बातचीत के कुछ अंश : सवाल : झारखंड और जमशेदपुर जैसे शहर से टैलेंट को वह मुकाम […]
जमशेदपुर : कान्हू फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में सिने स्टार अनुपम खेर सोमवार को जमशेदपुर के दौरे पर आये. टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ही उन्होंने प्रभात खबर से कई मसलों पर खुल कर बातचीत की. पेश है बातचीत के कुछ अंश :
सवाल : झारखंड और जमशेदपुर जैसे शहर से टैलेंट को वह मुकाम क्यों हासिल नहीं हो पाता है?
अनुपम : कौन कहता है कि यहां के टैलेंट को मुकाम नहीं मिल रहा है. महेंद्र सिंह धौनी रांची से हैं और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. कई फिल्मों में जमशेदपुर के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा साबित की है. आप मान कर चलिये कि अगर टैलेंट है तो उसे रोका नहीं जा सकता है. हां, ऐसे कलाकारों को मुकाम दिलाने का काम हमारे जैसे कलाकार करेंगे और यह कार्य सरकार भी करेगी.
सवाल : क्या झारखंड में फिल्मों के विकास की संभावनाएं हैं?
अनुपम : पिछली बार मैं जब झारखंड आया था तो यहां के मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की थी. रघुवर दास ने जो कहा था, उसको धरातल पर उतारना शुरू कर दिया है. यह जानकर काफी खुश और प्रभावित हूं. उनका विल पावर काफी मजबूत है. ऐसे नेतृत्व से झारखंड को देश का नंबर वन राज्य बनने से कोई रोक नहीं सकता है. इस राज्य को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की संभावनाएं हैं.
सवाल : देश की राजनीति में नरेंद्र मोदी का हर ओर से विरोध हो रहा है, इसको आप किस रूप में देखते हैं ?
अनुपम : नरेंद्र मोदी का जो लोग विरोध कर रहे हैं, वे विरोध के जरिये अपनी दाल रोटी चला रहे हैं. मेरा मानना है कि नरेंद्र मोदी कर्मठ प्रधानमंत्री हैं और वे देश को आगे ले जाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. उनका विरोध करना देश के विकास को रोकना है.
सवाल : पाकिस्तान के हमले को रोकने में प्रधानमंत्री नाकाम रहे, ऐसा विपक्ष का कहना है, आप क्या मानते हैं ?
अनुपम : देखिये, नरेंद्र मोदी और भारत अपने काम से सबको जवाब दे देंगे. समय पर उनको जवाब मिल जायेगा. पाकिस्तान को भारत अपनी नीतियों से जवाब देगा.
सवाल : भाजपा में भी विरोध हो रहा है. खुद शत्रुघ्न सिन्हा जैसे नेता उनका विरोध दबी जुबान से कर रहे है, क्या कहेंगे?
अनुपम : भाजपा में कितना मजबूत आंतरिक लोकतंत्र है, यह तो देखिये. लोग प्रधानमंत्री तक को चुनौती दे सकते हैं या उनका विरोध कर सकते हैं. कांग्रेस में कोई इस तरह विरोध कर सकता है क्या. जहां तक शत्रुघ्न सिन्हा की बात है तो वे हमारे बड़े भाई हैं. अच्छे साथी रहे हैं. उनके खिलाफ मैं कुछ नहीं बोल सकता हूं, आपके सवालों से भी मैं भाग नहीं रहा हूं, लेकिन मैं उनके खिलाफ नहीं बोल सकता. वे जो सोचते हैं, वह बोलते हैं.
सवाल : कांग्रेस तो विरोध कर रही है, संसद में भी रोकने का प्रयास कर रही है ?
अनुपम : कांग्रेस की बात को कौन सुनता ही हैं. आप लोग भी नेगेटिव बातों को क्यों सुनते हैं, नरेंद्र मोदी के काम को देखिये. देश आगे बढ़ रहा है, उसको लोगों को बताइये.
सवाल : फिल्मों में अापके कैरियर की आगे क्या स्थिति होगी ?
अनुपम : अभिनय मेरी रग-रग में बसा है. कर्म में विश्वास करता हूं. जब तक लोग मुझे देखना पसंद करेंगे. जब तक लोग काम देते रहेंगे, काम करता रहूंगा.
स्टेशन पर अनुपम खेर को देखने उमड़ी भीड़, आज होगी शूटिंग
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर अनुपम खेर को देखने के लिए सोमवार को भारी भीड़ उमड़ी. स्टेशन पर पहले से भीड़ को मालूम नहीं था कि कौन आ रहा है, लेकिन कई लोग जो ट्रेन में अपने परिजनों को छोड़ने आये थे, वे लोग देखने के लिए रुक गये. कोई उनकी फोटो लेना चाहता था तो कोई उनसे हाथ मिलाना चाहता था. बस लोगों की भीड़ को पुलिस ने किसी तरह कंट्रोल कर रखा था. हालांकि, वे काफी गंभीर ही रहे और लोगों का अभिवादन स्वीकारते रहे.
अरे रहने दो, ये नहीं होंगे तो कौन जानेगा हमको
भीड़ के प्रति अनुपम खेर ने सादगी का परिचय दिया. फिल्म के निर्माता-निर्देशक प्रभात भट्टाचार्य और उनके सहयोगी भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास सिंह ने लोगों को रोकने की कोशिश की और नाराजगी भी जतायी. लेकिन श्री खेर ने कहा कि ऐसी भीड़ को रोकना नहीं चाहिये. काफी कम भीड़ है. ऐसी भीड़ में रहने की जरूरत भी है.
आज जेआरडी में होगी शूटिंग
अनुपम खेर जेआरडी टाटा स्पोटर्स कांप्लेक्स में शूटिंग करने के लिए जायेंगे. वे कान्हू फिल्म की शूटिंग वहां करेंगे. इसके अलावा शहर के विभिन्न लोकेशन में भी उनकी शूटिंग होने वाली है.
फेसबुक पर आइ कमेंट की बाढ़
जैसे ही अभिनेता अनुपम खेर ने अपने फेसबुक एकाउंट पर स्टील एक्सप्रेस से कोलकाता से टाटानगर की यात्रा करते हुए की तसवीर अपने प्रशंसकों से साझा की, उनके एकाउंट पर लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गयी.
महज पांच घंटे में इस तसवीर को एक लाख 66 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया, इतने समय में करीब दो हजार लाेगों ने इस स्टेटस को शेयर किया और 2335 लोगों ने इस पर अपने कमेंट्स दिये, जिसमें से कई ने जमशेदपुर आने पर स्वागत किया, तो कई ने ट्रेन में सफर में सावधानी बरतने की सलाह दे डाली, तो कई ने इस रोमांचकारी यात्रा को प्रेरणादायी बताकर अनुपम खेर को ढेरों शुभकामनाएं दीं.
शत्रुघ्न सिन्हा बड़े भाई है, उनके खिलाफ नहीं बोल सकते, लेकिन विरोधियों को यह कह सकते है कि अगर कोई विरोध नहीं करेगा तो रोजी रोटी कैसे चलेगी, कांग्रेस के नेगेटिव बातों को सुनते ही क्यों है, भाजपा में आंतरिक लोकतंत्र कैसी मजबूत है, यह तो देखिये, झारखंड सरकार बेहतर काम कर रही है, झारखंड जरूर अग्रणी राज्य बनेगा, मुख्यमंत्री का विल पावर मजबूत है, वे बढ़िया काम कर रहे है