दिल्ली पुलिस की पूछताछ में हुआ खुलासा, दुबई के रास्ते पाकिस्तान ट्रेनिंग लेने गया था अब्दुल

जमशेदपुर: हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार अलकायदा का संदिग्ध आतंकी धातकीडीह निवासी अब्दुल समी ने पाकिस्तान के मंसेरा में हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली थी. यह खुलासा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ में हुआ है. पिछले माह कटक से गिरफ्तार मदरसा संचालक अब्दुल रहमान कटकी की मदद से अब्दुल समी जनवरी 2014 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 9:16 AM
जमशेदपुर: हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार अलकायदा का संदिग्ध आतंकी धातकीडीह निवासी अब्दुल समी ने पाकिस्तान के मंसेरा में हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली थी. यह खुलासा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ में हुआ है. पिछले माह कटक से गिरफ्तार मदरसा संचालक अब्दुल रहमान कटकी की मदद से अब्दुल समी जनवरी 2014 में दुबई होते हुए कराची पहुंचा था. कराची में कुछ दिन रहने के बाद वह मंसेरा पहुंचा. वहां हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली.

उसके पाकिस्तान जाने की पूरी व्यवस्था कटक से गिरफ्तार अब्दुल रहमान कटकी ने की थी. वहीं बेंगलुरु के एक व्यक्ति ने उसकी मदद की थी. मंसेरा में हथियार चलाने अौर आतंकी ट्रेनिंग लेने के बाद वह जनवरी-2015 में वापस लौटा था. वापस लौटने के बाद भी वह कटकी के संपर्क में था. उसके मदरसे में पढ़ाने भी जाता था अौर उसी बहाने संगठन में युवकों को शामिल करने के लिए प्रयासरत था. कटकी की गिरफ्तारी के बाद वह जांच एजेंसी के रडार पर आया अौर हरियाणा के मेवात से उसे गिरफ्तार किया गया. कटकी की गिरफ्तारी के बाद बेंगलुरु के उस मददगार मौलाना को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था.

कटकी का था झारखंड कनेक्शन
भारत में अंतराष्ट्रीय आतंकी संगठन अलकायदा की शाखा बनाने अौर विस्तार करने के आरोप में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उत्तर प्रदेश के संभल निवासी व अलकायदा के इंडिया चीफ मोहम्मद आसिफ, संभल निवासी जफर मसूद उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया था. मोहम्मद आसिफ ने अफगानिस्तान में ट्रेनिंग ली थी. वह भारत में अलकायदा का नेटवर्क तैयार कर संगठन विस्तार कर रहा था. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में कटक निवासी अब्दुल रहमान कटकी के लिंक का पता चला, जिसके बाद कटकी को गिरफ्तार किया गया. कटकी के मदरसा में अधिकांश झारखंड के बच्चे पढ़ते थे. कटकी का रांची, मांडर, लोहरदगा, पाकुड़ अौर जमशेदपुर कनेक्शन का खुलासा हुआ था. कटकी से पूछताछ में जमशेदपुर के एक युवक के आतंकी ट्रेनिंग लेने पाकिस्तान जाने और बेंगलुरु के मददगार का खुलासा हुआ था. इसके बाद दिल्ली के स्पेशल सेल ने मौलाना सइद अंजार शाह काजमी को गिरफ्तार किया था. कटकी अौर अंजार शाह काजमी से मिली जानकारी के आधार पर हरियाणा के मेवात से धातकीडीह निवासी अब्दिुल समी को गिरफ्तार किया गया.
जमशेदपुर से दो संदिग्ध ट्रेनिंग लेने गये पाक
पुलिस पदाधिकारी के मुताबिक जमशेदपुर के अब्दुल समी सहित दो युवकों को ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान भेजने की बात सामने आयी है. दोनों को कटक से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान ने पाकिस्तान भेजा था. शहर से पाकिस्तान ट्रेनिंग लेने गये दूसरे युवक के नाम का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. जांच में इसका खुलासा हुआ है कि अलकायदा महानगरों सहित जमशेदपुर में भी अपना नेटवर्क जमाने का प्रयास कर रहा है. यह नेटवर्क बेंगलुरु, कर्नाटक, यूपी, बिहार, गुजरात व आंध्र प्रदेश सहित कई शहरों में पैर जमाने का प्रयास कर रहा है. इसके लिए इन जगहों पर सईद अंजार शाह जैसे लोगों की ‘जेहादी स्पीच’ का इस्तेमाल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version