बष्टिुपुर, मानगो बस स्टैंड से हटेगा अतक्रिमण
बिष्टुपुर, मानगो बस स्टैंड से हटेगा अतिक्रमण जमशेदपुर. बिष्टुपुर बाजार के तीन स्थानों और मानगो बस स्टैंड के समीप से इस सप्ताह अतिक्रमण हटाया जायेगा. अतिक्रमण हटाने के लिए टिस्को लैंड विभाग की आेर से डीसी, एसडीओ को पत्र भेजा गया है. पत्र में बिष्टुपुर बाजार जाने के तीन मार्गों पर अतिक्रमण हटाने के लिए […]
बिष्टुपुर, मानगो बस स्टैंड से हटेगा अतिक्रमण जमशेदपुर. बिष्टुपुर बाजार के तीन स्थानों और मानगो बस स्टैंड के समीप से इस सप्ताह अतिक्रमण हटाया जायेगा. अतिक्रमण हटाने के लिए टिस्को लैंड विभाग की आेर से डीसी, एसडीओ को पत्र भेजा गया है. पत्र में बिष्टुपुर बाजार जाने के तीन मार्गों पर अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की मांग की गयी है. साकची बाजार की दुकानों की मापी के बाद हटेगा अतिक्रमण साकची बाजार की 6 दुकानों की मापी होगी. इसके बाद अतिक्रमण हटाया जायेगा. एसडीओ ने रविवार को साकची बाजार का निरीक्षण किया गया था.