9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्दा प्रदर्शन करने वाले छात्र पुरस्कृत

उम्दा प्रदर्शन करने वाले छात्र पुरस्कृत -वेली व्यू स्कूल में 12वीं के छात्रों को दी गयी विदायी, हुआ समारोह फोटो वेली व्यू नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टेल्को स्थित वेली व्यू स्कूल में मंगलवार को समारोह आयोजित कर बारहवीं के छात्रों को विदायी दी गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टीआरएफ के बल्क मटेरियल […]

उम्दा प्रदर्शन करने वाले छात्र पुरस्कृत -वेली व्यू स्कूल में 12वीं के छात्रों को दी गयी विदायी, हुआ समारोह फोटो वेली व्यू नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टेल्को स्थित वेली व्यू स्कूल में मंगलवार को समारोह आयोजित कर बारहवीं के छात्रों को विदायी दी गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टीआरएफ के बल्क मटेरियल हैंडलिंग बिजनेस के चीफ अॉपरेटिंग अॉफिसर पीके तिब्देवाल उपस्थित थे. समारोह में सभी छात्रों को स्मृति चिन्ह दिया गया और उनसे जीवन के हर इम्तिहान में पास होने का आह्वान किया गया. इस दौरान बारहवीं (साइंस अौर कॉमर्स) में उम्दा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अलग-अलग कैटेगिरी में पुरस्कृत भी किया गया. प्रिंसिपल अलका अरविंद कुमार ने भी छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वे हमेशा आगे बढ़ने की कोशिश करें, मार्ग खुद ब खुद बन जायेगा. वहीं, छात्रों ने स्कूल से जुड़े अनुभवों को शेयर किया. ———-ये हुए पुरस्कृतसाइंस अचीवमेंट इन एकेडमिक्स : कोमल अौर एम स्वाति बेस्ट एंडीवर : रवि रंजन यादव को-करिकुलर एक्टिविटी : कुमार आयुष अौर राखी अॉरेटरी स्किल : अभिषेक कुमार सिंह अौर कुमार आयुष डिसिप्लीन : खुशबू, एम स्वाति, ऋचा सतपति, मधुस्मिता पंडा, रिया पंडा स्पोर्ट्स : कुमार आयुष, मधुस्मिता स्पेशल अचीवमेंट : खुशबू, इंद्रनील सिन्हा ———-कॉमर्स अचीवमेंट इन एकेडमिक्स : दिव्या कुमारी बेस्ट एंडीवर : अभि भट्टाचार्जी को-करिकुलर एक्टिविटी : दिव्या कुमारी, दीक्षा कुमारी, स्वप्निल एंजल सामड़ अॉरेटरी स्किल : इंगलिश (दिव्या कुमारी), हिंदी (दिव्या कुमारी) डिसिप्लीन : दीपा दास अौर करिश्मा राज स्पोर्ट्स : सुधांशु नारायण पांडेय स्पेशल अचीवमेंट : संदीप घोष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें