शक्षिकों ने सीखी पढ़ाने की कला
शिक्षकों ने सीखी पढ़ाने की कला सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में भाग ले रहे 42 नव नियुक्त शिक्षक (फ्लैग)फोटो 19 जीएमएच 2 (प्रशिक्षण में शामिल नवनियुक्त शिक्षक)गम्हरिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में नवनियुक्त शिक्षकों का सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. इसका शुभारंभ राज्य साधनसेवी श्रीसिंह बास्के ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसमें […]
शिक्षकों ने सीखी पढ़ाने की कला सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में भाग ले रहे 42 नव नियुक्त शिक्षक (फ्लैग)फोटो 19 जीएमएच 2 (प्रशिक्षण में शामिल नवनियुक्त शिक्षक)गम्हरिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में नवनियुक्त शिक्षकों का सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. इसका शुभारंभ राज्य साधनसेवी श्रीसिंह बास्के ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसमें प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित जयदेव चंद्र त्रिपाठी, सांगीद दोंगो व प्यारे लाल महतो ने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से नव नियुक्त शिक्षकों को आरटीइ के नियमों समेत बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान कराने की कला से अवगत कराया जा रहा है. साथ ही उनकी काबिलियत को परखने के लिए प्रतिदिन शिक्षकों का टेस्ट भी लिया जा रहा है. प्रशिक्षण का समापन 24 जनवरी को होगा. इस दौरान गम्हरिया, सरायकेला, चांडिल व राजनगर के कुल 42 नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिका प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.