जेइपीसी कर्मी बेमियादी हड़ताल पर (उमा-9)

जेइपीसी कर्मी बेमियादी हड़ताल पर (उमा-9)-जिले के सभी बीआरसी में कामकाज प्रभावित-जिले भर में 55 और राज्य भर में 2300 परियोजना कर्मी हैं हड़ताल परवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसंघ के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेइपीसी) कर्मी मंगलवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. कर्मचारी जिला शिक्षा अधीक्षक सह कार्यक्रम पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 9:09 PM

जेइपीसी कर्मी बेमियादी हड़ताल पर (उमा-9)-जिले के सभी बीआरसी में कामकाज प्रभावित-जिले भर में 55 और राज्य भर में 2300 परियोजना कर्मी हैं हड़ताल परवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसंघ के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेइपीसी) कर्मी मंगलवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. कर्मचारी जिला शिक्षा अधीक्षक सह कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना पर बैठे रहे. हड़ताल के कारण जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय समेत जिले के सभी 12 बीआरसी में कामकाज प्रभावित रहा. जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय समेत जिले भर में 55 और राज्य भर में 2300 परियोजना कर्मी हड़ताल पर हैं. धरना में संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव शरण, जिलाध्यक्ष लेदेम मुर्मू, सचिव प्रमोद जायसवाल, कोषध्यक्ष कन्हैया पाठक, प्रकाश कुमार, शकील गनी, उमेश मिश्र, उमेश सिन्हा, बिंदु झा, रोमिला दादेल, उमा कुमारी, श्वेता कुमारी, जयश्री बोयपाई, सुषमा कांति कुजूर, अरुण कुमार डे, विशेश्वर नंदी समेत अन्य कर्मी शामिल थे.क्या-क्या प्रभावित हुआ- वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए बजट की तैयारी- पारा शिक्षकों का वेतन- शिक्षक प्रशिक्षण- सभी बीआरसी में काम काज ठपक्या है मांग- छठे वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण- समूह बीमा व मेडिकल बीमा की सुविधा- 41वीं राज्य कार्यकारिणी के निर्णय के अनुसार भविष्य निधि का लाभ- जेइपीसी कर्मियों का सेवा नियमितिकरण——————————–‘राज्य के सभी 24 जिला में करीब 2300 परियोजना कर्मी हड़ताल पर हैं. इस बार जब तक हमारे मांगें पूरी नहीं होंगी, हड़ताल जारी रहेगी. सभी कामकाज ठप रहेंगे.राजीव शरण, प्रदेश अध्यक्ष, जेइपीसी कर्मी संघ

Next Article

Exit mobile version