एआइडब्ल्यूसी एकेडमी में 46 यूनिट रक्त संग्रह, फोटो एआइडब्ल्यूसी, 1
एआइडब्ल्यूसी एकेडमी में 46 यूनिट रक्त संग्रह, फोटो एआइडब्ल्यूसी, 1जमशेदपुर. बारीडीह स्थित एआइडब्ल्यूसी एकेडमी अॉफ एक्सीलेंस में मंगलवार को रक्तदान शिविर आयोजित हुआ. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि-एआइडब्ल्यूसी की वाइस प्रेसिडेंट आलोकानंदा बख्शी मौजूद रहीं. जनहित के मद्देनजर स्कूल के इंट्रैक्ट क्लब की अोर से लगाये गये. शिविर में कुल 46 यूनिट रक्त संग्रहित किया […]
एआइडब्ल्यूसी एकेडमी में 46 यूनिट रक्त संग्रह, फोटो एआइडब्ल्यूसी, 1जमशेदपुर. बारीडीह स्थित एआइडब्ल्यूसी एकेडमी अॉफ एक्सीलेंस में मंगलवार को रक्तदान शिविर आयोजित हुआ. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि-एआइडब्ल्यूसी की वाइस प्रेसिडेंट आलोकानंदा बख्शी मौजूद रहीं. जनहित के मद्देनजर स्कूल के इंट्रैक्ट क्लब की अोर से लगाये गये. शिविर में कुल 46 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. जिसका उपयोग शहर के गरीब अौर जरूरतमंदों के लिए किया जायेगा. मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल जसबीर कौर गिल व इंट्रैक्ट क्लब के मोडरेटर देवव्रत दास मौजूद रहे.