मानगो में खानकाह शरीफ का 38वां उर्स मुबारक
मानगो में खानकाह शरीफ का 38वां उर्स मुबारक19 मानगाे 1, 19 मानगाे 2जमशेदपुर मानगाे आेल्ड पुरुलिया राेड नंबर आठ (जाकिरनगर पश्चिम) में खानकाह शरीफ का 38वां उर्स मुबारक आयाेजित किया गया. मंगलवार की सुबह की नमाज के बाद आठ बजे सेहमनी का फातिहा हुआ. नाै बजे मिलाद शरीफ व नातख्वानी का इंतजाम किया गया. जाेहर […]
मानगो में खानकाह शरीफ का 38वां उर्स मुबारक19 मानगाे 1, 19 मानगाे 2जमशेदपुर मानगाे आेल्ड पुरुलिया राेड नंबर आठ (जाकिरनगर पश्चिम) में खानकाह शरीफ का 38वां उर्स मुबारक आयाेजित किया गया. मंगलवार की सुबह की नमाज के बाद आठ बजे सेहमनी का फातिहा हुआ. नाै बजे मिलाद शरीफ व नातख्वानी का इंतजाम किया गया. जाेहर की नमाज के बाद खानकाह से चादर अहमदनगर कपाली चादरपाेशी के लिए रवाना हुई. शाम छह बजे से उर्स की शुरुआत की गयी. जिसमें माेहम्मद आजम आैर किबला कचाेचा शरीफ के अल्लामा अलहाज सैय्यद शाह माेहम्मद हाशमी ने तकरीर की. कार्यक्रम में पीर तरीकत अलहाज माैलाना शाह माेहम्मद अली फिरदाैसी, मसूद अली उसमानी, शकील आरिफ, अलहाज माैलाना शाहद हसान अहमद, उसमानी फिरदाैसी का सक्रिय याेगदान रहा.