बष्टिुपुर पुलिस ने अब्दुल के कमरे की जांच की
बिष्टुपुर पुलिस ने अब्दुल के कमरे की जांच की – मंगलवार को दिन में अब्दुल के घर पहुंचे थे थाना प्रभारी – अब्दुल समी के घर से पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा – अब्दुल के घर में मौजूद महिला से की पूछताछ वरीय संवाददाता, जमशेदपुरअलकायदा से शहर के तार जुड़े होने की जानकारी मिलते […]
बिष्टुपुर पुलिस ने अब्दुल के कमरे की जांच की – मंगलवार को दिन में अब्दुल के घर पहुंचे थे थाना प्रभारी – अब्दुल समी के घर से पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा – अब्दुल के घर में मौजूद महिला से की पूछताछ वरीय संवाददाता, जमशेदपुरअलकायदा से शहर के तार जुड़े होने की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस भी सतर्क हो गयी है. अलकायदा का आतंकी के संदेह में हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार धातकीडीह के अब्दुल समी के घर में मंगलवार को बिष्टुपुर पुलिस ने जांच की. बिष्टुपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार मंगलवार को दिन में अब्दुल समी के घर पहुंचे. उसके घर पर एक महिला थी. उन्होंने महिला से कुछ देर तक पूछताछ की. कुछ समय बाद अब्दुल समी के पिता अब्दुल सत्तार भी पहुंचे. बिष्टुपुर पुलिस ने पिता के सामने अब्दुल समी के कमरे की तलाश ली. हालांकि तलाशी में पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा. आधे घंटे तक पुलिस अब्दुल समी के घर में छानबीन करने के बाद चली गयी. पिता से ली अब्दुल के दोस्तों की जानकारीपुलिस को अब्दुल सत्तार (पिता) ने बताया है कि उनके चार बेटे हैं. बड़ा लड़का अब्दुल राशिद, दूसरा बेटा अब्दुल सईद और छोटा बेटा चौथे नंबर वाला अब्दुल रहमान है. सभी खाड़ी देश में काम करते हैं. पुलिस ने अब्दुल समी के दोस्तों के बारे में जानकारी एकत्रित की. कपाली में है अब्दुल का अपना घरपुलिस के मुताबिक अब्दुल सत्तार का कपाली मोती मसजिद के पास में अपना मकान है, जिसे उन्होंने किराये पर दे रखा है. पुलिस इस बिंदू पर छानबीन कर रही है कि अपना घर होते हुए वह भाड़े के घर में क्यों रह रहे हैं. ————तन्हा व मसजिद में समय बिताता था अब्दुल : पिताहरियाणा के मेवात से गिरफ्तार अलकायदा का संदिग्ध आतंकी धातकीडीह एके रेसिडेंसी के फ्लैट नंबर तीन निवासी अब्दुल समी अकेले रहना पसंद करता था. वह ज्यादा समय धातकीडीह और साकची मसजिद में बिताया करता था. यह जानकारी अब्दुल समी के पिता अब्दुल सत्तार ने दी. उन्होंने कहा कि अब्दुल पांचों वक्त का नामाजी था. उसे बचपन में चोट लगी थी, जिसके बाद उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं रहती थी. कुछ वर्ष पूर्व वह रांची में अब्दुल समी का इलाज करा कर आये थे. दिल्ली में उसके साथियों से सच्चाई जानने के प्रयास में हैं पिताअब्दुल के पिता ने कहा कि उनकी स्थिति ऐसी नहीं है कि वे दिल्ली जाकर अब्दुल समी के साथ गये साथियों से सच्चाई जान सके. उन्होंने कहा कि वह किसी एक व्यक्ति को दिल्ली भेजकर अब्दुल समी के साथियों से सच्चाई जानने के प्रयास में हैं. शहर के युवाओं को गुमराह करता था अब्दुलपुलिस सूत्रों के अनुसार अलकायदा का आतंकी अब्दुल रहमान कटकी का शहर सहित राज्य के कई शहरों से तार जुड़ा है. राज्य के कई शहरों के युवक आतंकी संगठन से जुड़े हैं. यह बात सामने आ रही है कि जमात पर जाने के दौरान संदिग्ध आतंकी अब्दुल समी अपने साथियों को आतंकी संगठन के बारे में जानकारी देकर उन्हें लुभाता था. आजादबस्ती व कपाली के कुछ युवकों को ओड़िशा ले गया था अब्दुलअब्दुल समी ने आजादबस्ती और कपाली के कुछ युवकों को ओड़िशा ले जाकर अब्दुल रहमान कटकी से मिलाया था. ओड़िशा में कटकी ने शहर से गये युवकों का परिचय आसिफ से कराया. इसके बाद वर्ष 2014 में अब्दुल समी पाकिस्तान ट्रेनिंग लेने गया.