35.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

हाथों के खेल का महामुकाबला

Advertisement

हाथों के खेल का महामुकाबला फ्लैग::: जेआरडी में सब जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप का रंगारंग आगाजलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरझारखंड स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन की ओर से जेआरडी में आयोजित 32वीं सब जूनियर नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार को रंगारंग आगाज हुआ. छह दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

हाथों के खेल का महामुकाबला फ्लैग::: जेआरडी में सब जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप का रंगारंग आगाजलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरझारखंड स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन की ओर से जेआरडी में आयोजित 32वीं सब जूनियर नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार को रंगारंग आगाज हुआ. छह दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने गुब्बारा उड़ाकर किया. पहली बार 29 टीमें ले रही हैं हिस्सासब जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप के इतिहास में यह पहला मौका है, जब 29 टीमें भाग ले रही हैं. आयोजकों ने बताया कि यह पहला मौका है जब मणिपुर और त्रिपुरा की टीम अपने घर से बाहर किसी टूर्नामेंट में भाग ले रही है. इसमें दिल्ली, नागालैंड, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, चंडीगढ़, उतर प्रदेश, साई, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, तेलंगाना, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, असम, गोवा, बिहार, तमिलनाडु, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, मुंबई, पंजाब, राजस्थान व केरला की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं. हर पुल की विजेता टीम पहुंचेगी क्वाफा मेंटीमों को आठ पुल ए, बी, सी, डी, इ, इफ, जी, एच में बांटा गया. प्रत्येक पुल की विजेता टीम क्वार्टर फाइनल (क्वाफा) में प्रवेश करेगी. प्रतियोगिता का फाइनल 24 जवनरी को होगा. सेंट मेरीज के छात्रों ने बांधा समाप्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में सेंट मेरीज इंगलिश स्कूल के 135 छात्रओं ने शानदार नृत्य व ड्रील प्रस्तुत किया. इंगलिश सॉन्ग लिन ऑन के धुन पर थिरकते हुए छात्राओं ने शानदार एरोबिक्स भी दिखाया. सेंट मेरीज के ही 30 प्ला कार्ड होल्डर थे. प्रेम ज्योति प्रांगण के 20 छात्रों ने बेहतरीन बैंड व ड्रम बजाया. बारिश ने डाला खललप्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बारिश ने खलल डाला. मैदान में अफरा-तफरी का माहौल रहा. हांलाकि, थोड़ी देर बाद शेड्यूल मैच खेले गये. हैंडबॉल फेडरेशन से आये टेक्निकल स्टॉफ ने बारिश के बाद भी मैदान को खेल के लिए उपयुक्त करार दिया. मौके पर हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के रेफरी बोर्ड के चेयरमैन अतानु मजूमदार, फराजान हिरजी, चार्ल्स ब्रोमियो, झारखंड स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अवतार सिंह तारी, रेखा सिन्हा, झारखंड स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के लाइफ मेंबर एसआर रिजवी छब्बन, सेंट मेरीज इंगलिश स्कूल के प्रिंसिपल फादर डेविड विन्सेंट, देवराज, झारखंड स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव खुर्शीद खान, फिरोज खान और पूनम राय मौजूद थे.———मेजबान झारखंड ने की जीत से शुरुआत मेजबान झारखंड ने जेआरडी में चल रहे 32वीं सब जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप के अपने पहले मैच में त्रिपुरा को 38-16 से शिकस्त दी. झारखंड की ओर से महेश ने 08, रविकांत ने छह और मोहित मुखी ने चार गोल दागे. त्रिपुरा की ओर से आकाश दास ने 11 व राजीव पॉल ने 07 गोल किये. दिन के एक बेहद करीबी मुकाबले में केरल ने मणिपुर को 24-23 से मात दी. केरल की से राजू व शारथ केवी ने पांच-पांच गोल किये. वहीं, मणिपुर के रोहित ने 10 और अतुबक ने पांच गोल दागे. तीसरे मैच में जम्मू-कश्मीर ने कर्नाटक को 27-18 से हराया. जम्मू के विवेक व प्रवीण ने नौ-नौ गोल किये. अंतिम मुकाबले में असम ने गोवा को 26-16 से शिकस्त दी. असम के पुण्या चौड़ा ने छह गोल किये. वहीं गोवा के लिए सतीश के ने पांच गोल किये. ————-टाटा ट्रेनिंग सेंटर के खिलाड़ियों से है उम्मीद : सब जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग ले रही झारखंड की टीम में कुल 11 खिलाड़ी टाटा हैंडबॉल ट्रेनिंग सेंटर के शामिल हैं. अत्याधुनिक अभ्यास सुविधाओं में झारखं‍ड की टीम ने डेढ़ महीन तक अभ्यास किया. टीम के कोच फिरोज खान की मानें, तो यह बेहद शानदार टीम है. हाल में झारखंड की टीम ने ईस्ट जोन चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम किया था. झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव खुर्शीद खान ने कहा कि टीम शानदार फॉर्म में है. टीम से चैंपिनशिप जीतने की उम्मीद है. ————–बिहार में हैंडबॉल को हो रहा है विकास : साजिद सब जूनियर नेशनल हैंडबॉल में शिरकत करने पहुंची पड़ोसी राज्य बिहार की टीम के कोच साजिद परवेज ने कहा कि हैंडबॉल के लिहाज से उनका प्रदेश बहुत तरक्की कर रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए बिहार टीम का चयन स्टेट सब जूनियर चैंपियनशिप के आधार पर किया गया है. बिहार स्टेट सब जूनियर चैंपियनशिप में पहली बार 26 टीमों ने अपनी भागीदारी दिखाकर इतिहास बनाया. पटना से 15 किलो मीटर की दूरी पर स्थित एकलव्य हैंडबॉल छात्रावास से कई बेहतरीन खिलाड़ी निकल रहे हैं. बिहार की टीम में राहुल, अनूप, विवेक, मनीष सिंह, मनीष पटेल, नीतीश, नीतीश कुमार, राहुल कुमार, अनुज कुमार, विश्वकर्मा, निखिल कुमार, दीपक कुमार, मनीष कुमार, मनिंदर कुमार व विक्की कुमार शामिल हैं. ————

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels