11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेरीवाले का बेटा बना गोल्ड मेडलस्टि (मनमोहन-35)

फेरीवाले का बेटा बना गोल्ड मेडलिस्ट (मनमोहन-35)सबहेड::: विनोबा भावे विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के हाथों मिला सम्मान-ह्यूम पाइप रोड का अश्विनी माझी जियोलॉजी में यूनिवर्सिटी टॉपरलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरशहर के ह्यूम पाइप रोड निवासी छात्र अश्विनी माझी ने शहर को गौरवान्वित किया है. अश्विनी विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विभाग सत्र 2012-14 में स्नातकोत्तर […]

फेरीवाले का बेटा बना गोल्ड मेडलिस्ट (मनमोहन-35)सबहेड::: विनोबा भावे विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के हाथों मिला सम्मान-ह्यूम पाइप रोड का अश्विनी माझी जियोलॉजी में यूनिवर्सिटी टॉपरलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरशहर के ह्यूम पाइप रोड निवासी छात्र अश्विनी माझी ने शहर को गौरवान्वित किया है. अश्विनी विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विभाग सत्र 2012-14 में स्नातकोत्तर जियोलॉजी (भूगर्भशास्त्र) में 77 प्रतिशत अंक हासिल कर यूनिवर्सिटी टॉपर रहे हैं. 9 जनवरी को विनोबा भावे विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में अश्विनी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ. अश्विनी के पिता चक्रधर माझी साइकिल से फेरी कर मूढ़ी बेचते हैं और मां रेबा माझी गृहिणी हैं. अश्विनी ने बताया कि पिता की आमदनी से परिवार का किसी तरह भरण-पोषण हो जाता है. पीजी की पढ़ाई के दौरान उन्हें भी लगा था कि अब पिता का हाथ बंटाने के लिए कुछ काम करें. लेकिन, माता-पिता की ओर से कभी भी इसके लिए दबाव नहीं दिया गया. उन्होंने हमेशा सहयोग किया. साकची हाइस्कूल से मैट्रिक, को-ऑपरेटिव कॉलेज से डिग्रीअश्विनी ने बताया कि आमबागान एरिया स्थित साकची हाइस्कूल से उन्होंने मैट्रिक तक की शिक्षा हासिल की. इसके बाद जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज से इंटर (आइएससी) व जियोलॉजी ऑनर्स के साथ स्नातक की डिग्री हासिल की. स्नातक ऑनर्स में भी वह कॉलेज टॉपर रहे.विनोबा भावे विश्वविद्यालय से ऑफरअश्विनी माझी फिलहाल झारखंड खान एवं भूतत्व विभाग में प्रशिक्षु भूतत्ववेत्ता हैं. छह माह की प्रशिक्षण अवधि भी अब पूरी होने को है. इस बीच उन्हें विनोबा भावे विश्वविद्यालय से पीजी की कक्षाएं लेने का ऑफर मिला है. हालांकि, इससे पूर्व वे आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों को भी कुछ समय तक पढ़ा चुके हैं. अश्विनी ने बताया कि जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआइ) व राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) की भी तैयारी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें