हिलटॉप विजेता, चन्मिया उपविजेता

हिलटॉप विजेता, चिन्मया उपविजेता-टेल्काे क्लब में शिक्षा प्रसाद केंद्र के एनुअल फेस्ट का समपनफोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टेल्को क्लब में चल रहे शिक्षा प्रसाद केंद्र के एनुअल फेस्ट का मंगलवार को समापन हुआ. अंतिम दिन कुल 10 इवेंट हुए. सभी ने स्कूली छात्रों ने अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया. अंतिम रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 9:59 PM

हिलटॉप विजेता, चिन्मया उपविजेता-टेल्काे क्लब में शिक्षा प्रसाद केंद्र के एनुअल फेस्ट का समपनफोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टेल्को क्लब में चल रहे शिक्षा प्रसाद केंद्र के एनुअल फेस्ट का मंगलवार को समापन हुआ. अंतिम दिन कुल 10 इवेंट हुए. सभी ने स्कूली छात्रों ने अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया. अंतिम रूप से हिलटॉप स्कूल की टीम को विजेता और विद्या भारती चिन्मया विद्यालय को उपविजेता घोषित किया गया. प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्कूलों के बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि भारती लाल, विशिष्ट अतिथि सुमंत सिन्हा, वीएन अैय्यर अौर प्रकाश कुमार उपस्थित थे. अंत में सभी ने सफल बच्चों को पुरस्कृत किया. छात्रों में टैलेंट की कमी नहीं : भारती लालसमापन के मौके पर भारती लाल ने कहा कि शहर के बच्चों में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. जिस तरह से उन्होंने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी हैं, यह इस बात को दर्शाता है कि स्कूल में किस तरह से उन्हें को-करिकुलर एक्टिविटी की भी अच्छी ट्रेनिंग दी जाती है. पर्यावरण संरक्षण पर बनायी पेंटिंग अंतिम दिन रंगोली, पोस्टर मेकिंग, मॉडल डिस्प्ले, डांस, टी-शर्ट पेंटिंग औ पोस्टर मेकिंग समेत कई प्रतियोगिताएं हुईं. टी-शर्ट पेंटिंग अौर पोस्टर मेकिंग में बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के साथ ही देशभक्ति की भावना भी प्रदर्शित की. इन स्कूलों ने लिया हिस्सा : विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, हिलटॉप, एलएफएस, गुलमोहर, गोपबंधु विद्यालय, समुदायिक उवि बारीगोड़ा, एबीएमपी राहरगोड़ा, विद्यासागर हाइस्कूल बावनगोड़ा, एमइयूवी लक्ष्मीनगर, आशा किरण, लिटिल एंजल, शिक्षा निकेतन, विवेक विद्यालय.

Next Article

Exit mobile version