दो एकड़ जमीन में बनेगा छात्रावास
दो एकड़ जमीन में बनेगा छात्रावाससंवाददाता, जमशेदपुर बर्मामांइस से सटे पांच किलोमीटर की परिधि में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की ओर से दो एकड़ जमीन पर छात्रावास बनाने की योजना है. छात्रावास में 300 छात्र एवं 100 छात्राएं रह सकेंगे. संस्थान के प्राचार्य ने छात्रावास निर्माण के लिए दो एकड़ जमीन उपलब्ध कराने को कहा है. […]
दो एकड़ जमीन में बनेगा छात्रावाससंवाददाता, जमशेदपुर बर्मामांइस से सटे पांच किलोमीटर की परिधि में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की ओर से दो एकड़ जमीन पर छात्रावास बनाने की योजना है. छात्रावास में 300 छात्र एवं 100 छात्राएं रह सकेंगे. संस्थान के प्राचार्य ने छात्रावास निर्माण के लिए दो एकड़ जमीन उपलब्ध कराने को कहा है. ————–आंगनबाड़ी सेविका का बनेगा इमेल आंगनबाड़ी सेविका का अपना इ-मेल खाता खोला जायेगा. इसके माध्यम से हर माह आंगनबाड़ी सेविका मासिक प्रगति रिपोर्ट एमपीआर में भेजेगी. समाज कल्याण विभाग के डायरेक्टर रवींद्र कुमार सिंह ने उक्त बातें वीडियो कांफ्रेंसिग कर कहीं. —————–योजना बनाओ अभियान को लेकर बैठक आज मनरेगा अंतर्गत योजना बनाओ अभियान को लेकर बुधवार को जिला समाहणालय में बैठक होगी. बैठक में आइएमए, सिविल सोसाइटी, चेंबर, एसिया, सीआइआइ,स्कूल, कॉलेज के प्राचार्य सहित शहर के तमाम कंपनियाें के प्रतिनिधि भाग लेंगे. बैठक डीडीसी की अध्यक्षता में दोपहर तीन बजे से होगी. 22 को शहर आयेगी टीम झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम तीन दिवसीय दौरे पर 22 जनवरी को शहर आयेगी. टीम 24 तक शहर में रहेगी. ——————24 को शहर आयेगी विधानसभा की विशेष समिति झारखंड विधानसभा की विशेष समिति 24 को शहर आयेगी. टीम जिले के अंदर स्थल अध्ययन यात्रा के लिए शहर आ रही है. 25 जनवरी को टीम वापस रांची लौट जायेगी.