एएनएम का धरना जारी, स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित

एएनएम का धरना जारी, स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावितसंवाददाता, जमशेदपुर विभिन्न मांगों को लेकर एएनएम व जीएनएम का सिविल सर्जन ऑफिस के समक्ष मंगलवार को भी धरना जारी रहा. जिला के सभी एएनएम व जीएनएम के हड़ताल पर चले जाने के कारण जुगसलाई सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने का काम प्रभावित हुए. इन केंद्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 11:44 PM

एएनएम का धरना जारी, स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावितसंवाददाता, जमशेदपुर विभिन्न मांगों को लेकर एएनएम व जीएनएम का सिविल सर्जन ऑफिस के समक्ष मंगलवार को भी धरना जारी रहा. जिला के सभी एएनएम व जीएनएम के हड़ताल पर चले जाने के कारण जुगसलाई सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने का काम प्रभावित हुए. इन केंद्रों में नर्स नहीं होने से जो इमरजेंसी केस आ रहा है उसको ही प्रसव कराया जा रहा है. बाकी को एमजीएम सहित अन्य जगहों पर रेफर कर दिया जा रहा है. साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, जांच, प्रसव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का ओपीडी, मलेरिया स्लाइड कलेक्शन, परिवार नियोजन कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम प्रभावित हो रहे हैं. एएनएम व जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ की अध्यक्ष क्रांति कुमारी ने कहा कि अगर सरकार जल्द हमारी मांग नहीं मानती है तो आंदोलन और तेज किया जायेगा तथा जिला में चल रहे सभी स्वास्थ्य सेवाएं बंद करा दी जायेंगी. दो नर्स निभा रही कई जिम्मेवारीजुगसलाई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम व जीएनएम के हड़ताल पर चले जाने से वहां सिर्फ दो ही नर्स बच गयी हैं. जिनसे पल्स पाेलियो के साथ-साथ प्रसव कराने का भी काम कराया जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version