सार्वजनिक नल की होगी आज जांच
सार्वजनिक नल की होगी आज जांच जमशेदपुर. जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत नया बाजार में सार्वजनिक नल को दुकान के अंदर किये जाने मामले की जांच बुधवार को होगी. नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी ए मिंज के आदेश से चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. टीम के टैक्स अधिकारी, सहायक अभियंता, प्लंबर बुधवार को स्थल […]
सार्वजनिक नल की होगी आज जांच जमशेदपुर. जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत नया बाजार में सार्वजनिक नल को दुकान के अंदर किये जाने मामले की जांच बुधवार को होगी. नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी ए मिंज के आदेश से चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. टीम के टैक्स अधिकारी, सहायक अभियंता, प्लंबर बुधवार को स्थल की जांच कर रिपोर्ट विशेष पदाधिकारी को सौंपेगे.