गुड्डू पांडेय ने कोर्ट में किया सरेंडर
गुड्डू पांडेय ने कोर्ट में किया सरेंडर जमशेदपुर. जोजोबेड़ा टाटा पावर गेट के पास बागबेड़ा के कन्हैया सिंह के भाई सोमनाथ सिंह पर जानलेवा हमला करने वाले परमजीत सिंह गिरोह के गुड्डू पांडेय ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. इससे पूर्व भी गुड्डु पांडेय […]
गुड्डू पांडेय ने कोर्ट में किया सरेंडर जमशेदपुर. जोजोबेड़ा टाटा पावर गेट के पास बागबेड़ा के कन्हैया सिंह के भाई सोमनाथ सिंह पर जानलेवा हमला करने वाले परमजीत सिंह गिरोह के गुड्डू पांडेय ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. इससे पूर्व भी गुड्डु पांडेय कई केस में जेल जा चुका है. फिलहाल पुलिस उसे अब तक पूछताछ के लिए रिमांड पर नहीं लिया है. मामला सात जनवरी 2016 की है. बताया जाता है कि गुड्डू पांडेय और उसके साथी एक्सयूवी कार पर सवार होकर आये और हॉकी और लोहा का रड से कन्हैया सिंह के भाई सोमनाथ सिंह पर हमला कर दिया. उसके बाद उसे वहीं छोड़ कर मौके से फरार हो गये थे. उसके बाद से गोविंदपुर पुलिस कई दिनों से गुड्डू पांडेय की तलाश कर रही थी. गिरफ्तारी को लेकर कई बार पुलिस ने उसके मानगो आवास पर छापामारी भी की थी. लेकिन गुड्डू पांडेय घर पर पुलिस को नहीं मिल पाया था.