परसुडीह : जन वितरण प्रणाली दुकानदार से मांगी रंगदारी

परसुडीह : जन वितरण प्रणाली दुकानदार से मांगी रंगदारीजमशेदपुर. परसुडीह के हलुदबनी में जन वितरण प्रणाली दुकानदार हेमंत कुमार चौबे को डरा धमका कर 20 हजार रुपये रंगदारी मांगी गयी. हेमंत के बयान पर परसुडीह थाना में शंकरपुर सारजामदा निवासी मिहिर गोप के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना 15 जनवरी को सुबह 11 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2016 1:47 AM

परसुडीह : जन वितरण प्रणाली दुकानदार से मांगी रंगदारीजमशेदपुर. परसुडीह के हलुदबनी में जन वितरण प्रणाली दुकानदार हेमंत कुमार चौबे को डरा धमका कर 20 हजार रुपये रंगदारी मांगी गयी. हेमंत के बयान पर परसुडीह थाना में शंकरपुर सारजामदा निवासी मिहिर गोप के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना 15 जनवरी को सुबह 11 बजे की है. पुलिस के मुताबिक मिहिर पूर्व में भी उसकी दुकान से डरा धमका कर गेंहू व अन्य सामान रंगदारी में ले गया था. 15 जनवरी को फिर उसकी दुकान में आया और एक कार्यक्रम कराने के लिए 20 हजार रंगदारी मांगी. ———बिरसानगर में प्रताड़ना का मामला दर्जजमशेदपुर. बिरसानगर थाना में जोन 1बी में रहने वाली पूजा उर्फ प्रीति के बयान पर सोनारी कुंजनगर निवासी पति राकेश रंजन मित्रा, जेठ राजीव रंजन मित्रा, जेठानी सोनी मित्रा तथा सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामले के मुताबिक पूजा की शादी 19 मई 2015 को हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा था.

Next Article

Exit mobile version