वर्तमान में दक्ष कर्मचारियों की जरूरत : सुदर्शन (उमा-5)

वर्तमान में दक्ष कर्मचारियों की जरूरत : सुदर्शन (उमा-5)-इंडस्ट्रियल ऑल के रिजनल सेक्रेटरी ने किया असंगठित मजदूरों को संगठित करने पर बल (फ्लैग)-टाटा वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियररों व कमटी मेंबरों को किया संबोधितजमशेदपुर. बदलते स्वरुप में दक्ष कर्मचारियों की जरूरत है. इसके लिए ट्रेड यूनियनों को भी आगे आना होगा और कड़ी मेहनत करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2016 1:47 AM

वर्तमान में दक्ष कर्मचारियों की जरूरत : सुदर्शन (उमा-5)-इंडस्ट्रियल ऑल के रिजनल सेक्रेटरी ने किया असंगठित मजदूरों को संगठित करने पर बल (फ्लैग)-टाटा वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियररों व कमटी मेंबरों को किया संबोधितजमशेदपुर. बदलते स्वरुप में दक्ष कर्मचारियों की जरूरत है. इसके लिए ट्रेड यूनियनों को भी आगे आना होगा और कड़ी मेहनत करना होगा. यह बातें इंडस्ट्रियल ऑल के रिजनल सेक्रेटरी सह आइएमएफ के अंतरराष्ट्रीय महासचिव रह चुके सुदर्शन राव शारदे ने कहीं. वे मंगलवार को टाटा वर्कर्स यूनियन में कमेटी मेंबरों और ऑफिस बियररों को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले उनका यहां पहुंचने पर यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू और महामंत्री बीके डिंडा ने स्वागत किया. उन्होंने वीजी गोपाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वीजी गोपाल हेरिटेज को देखा और मैनेजमेंट व यूनियन के इतिहास को जाना. श्री राव ने कहा कि वर्तमान परिवेश में ग्लोबल तौर पर नौकरियां कम हुई है. बदलते स्वरूप में जरूरी है कि दक्ष कर्मचारी तैयार किये जायें. ताकि कंपनियों को दक्ष मजदूर मिलें. श्री राव ने असंगठित क्षेत्र को भी संगठित करने की जरूरत पर बल दिया .