profilePicture

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर आप भी दे सकते हैं सुझाव

जमशेदपुर. जमशेदपुर अरबन एग्लोमेरेशन (जेयूए) के तहत वर्ष 2027 तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था कैसी होगी इसका प्लान कंसलटेंट कंपनी की ओर से तैयार किया गया है. कंपनी की ओर से कांप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान (सीएमपी) का प्रारूप जमशेदपुर अक्षेस को सौंप दिया गया है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 9:30 AM
जमशेदपुर. जमशेदपुर अरबन एग्लोमेरेशन (जेयूए) के तहत वर्ष 2027 तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था कैसी होगी इसका प्लान कंसलटेंट कंपनी की ओर से तैयार किया गया है. कंपनी की ओर से कांप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान (सीएमपी) का प्रारूप जमशेदपुर अक्षेस को सौंप दिया गया है.

लोगों के देखने के लिए अक्षेस की ओर से जिला प्रशासन की वेबसाइट पर प्रारूप को अपलोड कर दिया गया है. शहरवासियों, जन प्रतिनिधियों, गैर सरकारी संगठन अौर सरकारी संगठनों को प्रारूप का अवलोकन करने व मंतव्य या सुझाव 29 जनवरी तक देने का आग्रह किया गया है.

1 फरवरी को उपायुक्त डॉ डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में सीएमपी के स्टेक होल्डरों की बैठक होगी. बैठक में डीडीसी, एसडीअो, एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, सभी डीएसपी, टाटा स्टील के प्रतिनिधि, सांसद, विधायक शामिल होंगे अौर प्रारूप पर चर्चा होगी. चर्चा के बाद सीएमपी को मंजूरी मिल सकती है.

Next Article

Exit mobile version