profilePicture

राशन कार्ड : अयोग्य आवेदकों पर होगी कार्रवाई

जमशेदपुर. विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी बिंदेश्वरी तातमा ने गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड की सीडीपीअो, सुपरवाइजर व सेविकाअों के साथ बैठक कर राशन कार्ड के लिए आये आवेदनों की समीक्षा की. इसमें पता चला कि गोलमुरी सह जुगसलाई क्षेत्र में राशन कार्ड के लिए 18,782 आवेदन आये हैं.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 9:35 AM
जमशेदपुर. विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी बिंदेश्वरी तातमा ने गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड की सीडीपीअो, सुपरवाइजर व सेविकाअों के साथ बैठक कर राशन कार्ड के लिए आये आवेदनों की समीक्षा की. इसमें पता चला कि गोलमुरी सह जुगसलाई क्षेत्र में राशन कार्ड के लिए 18,782 आवेदन आये हैं.

एसअोआर ने राशन कार्ड के आवेदनों का 30 जनवरी तक सत्यापन करने का निर्देश सेविकाअों को दिया. वहीं 31 जनवरी तक सत्यापन रिपोर्ट सीडीपीअो को सौंप देने का निर्देश दिया. एसअोआर ने निर्देश दिया कि सेविकाअों के सत्यापन के बाद 10 प्रतिशत पुन: सत्यापन का काम सुपरवाइजर करेंगे.

इसके बाद भी मानक के अनुसार पात्रता नहीं रखने वालों का आवेदन कार्ड के लिए जमा हुआ, तो कार्रवाई होगी. एसअोआर ने सत्यापन के दौरान इस बात का ध्यान रखने कहा कि आदिम जन जाति अौर अंत्योदय योजना के लाभुक का नाम नहीं छूटे अौर सत्यापन के दौरान वह मिलते हैं, तो उनका नाम शामिल किया जाये.

Next Article

Exit mobile version