सड़कों से हटाये जायेंगे आवारा पशु व कुत्ते

जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने शहर की सड़कों से आवारा गोवंशीय पशुअों को हटाने और गली-मोहल्ले के आवारा कुत्तों पर लगाम कसने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने बुधवार को आवारा पशु अौर आवारा कुत्तों के मुद्दे पर बैठक की. इसमें एसडीअो सूरज कुमार, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, मानगो अक्षेस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 9:36 AM

जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने शहर की सड़कों से आवारा गोवंशीय पशुअों को हटाने और गली-मोहल्ले के आवारा कुत्तों पर लगाम कसने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने बुधवार को आवारा पशु अौर आवारा कुत्तों के मुद्दे पर बैठक की. इसमें एसडीअो सूरज कुमार, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव, जुगसलाई नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी ए मिंज, जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा, जुस्को के पदाधिकारी अरविंद सिन्हा अौर जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ जीतेंद्र कुमार मौजूद थे.

मानगो में बच्चे पर कुत्तों का हमला के बाद जागा प्रशासन : उपायुक्त ने मानगो में सात वर्ष के बच्चे पर कुत्तों का हमला व नोंचने मामले में पूछा कि निकाय स्तर पर इसे रोकने के लिए क्या कार्रवाई की जा सकती है. निकायों के विशेष पदाधिकारियों ने बताया कि आवारा कुत्तों पर कार्रवाई के लिए निकाय में कोई संसाधन नहीं है. टाटा स्टील/जुस्को के पास आवारा कुत्तों को पकड़ने, बंध्याकरण के संसाधन हैं. वहीं पशु चिकित्सक भी उपलब्ध हैं. उपायुक्त ने टाटा स्टील/ जुस्को को आवारा कुत्तों पर नियामुसार कार्रवाई करने और निकायों को इसमें सहयोग करने का निर्देश दिया.

सड़क पर घूमने आवारा पशु भेजे जायेंगे गोशाला

उपायुक्त ने टाटा स्टील/ जुस्को के पदाधिकारियों को सड़कों पर घूमने वाले गोवंशीय पशुअों को पकड़ कर गोशाला भेजने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि गोशाला भेजे जाने के एक सप्ताह के अंदर उसके मालिक सामने आते हैं, तो उनसे जुर्माना वसूल कर उन्हें पशु सौंपा जाये. एक सप्ताह के बाद किसी का दावा स्वीकार नहीं किया जाये. उपायुक्त ने जिला पशुपालन पदाधिकारी से गोशाला का निरीक्षण कर उसे फंड दिलाने के संबंध में रिपोर्ट की जानकारी ली. पशुपालन पदाधिकारी ने रिपोर्ट एडीएम को सौंप देने की बात कही. उपायुक्त ने गोशाला में पशुअों की क्षमता की गणना कर सरकार से फंड दिलाने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version