राजखरसावां : युवक ने खुद का गला काटा
जमशेदपुर. राजखरसावां के उदालखाम गांव निवासी शक्ति महतो ने तेज हथियार से खुद का गला काट लिया. उसने गुप्त अंग को भी जख्मी कर लिया. जिससे वह लहूलुहान हो गया. परिवार के लोग उसे इलाज के लिए राजखरसावां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गये. वहां से उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. भाई […]
जमशेदपुर. राजखरसावां के उदालखाम गांव निवासी शक्ति महतो ने तेज हथियार से खुद का गला काट लिया. उसने गुप्त अंग को भी जख्मी कर लिया. जिससे वह लहूलुहान हो गया. परिवार के लोग उसे इलाज के लिए राजखरसावां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गये. वहां से उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया.
भाई गोविंदा ने बताया कि शक्ति खेती करता है. पिछले दो दिनों से वह घर में कई प्रकार की हरकतें कर रहा था. उन्होंने बताया कि वह दो दिनों से काम पर भी नहीं जा रहा है. बुधवार को शक्ति घर में चुपचाप बैठा था. इसी बीच उसने हथियार से गला काट लिया. फिलहाल डॉक्टर उसे खतरे से बाहर बता रहे हैं.