सीएच एरिया की तरह बने बस्तियां: सरयू राय

जमशेदपुर : सीएच एरिया और नार्दन टाउन की तरह बस्तियों में भी बिजली और पानी समेत तमाम नागरिक सुविधाएं मिलनी चाहिए. उक्त बातें खाद्य व आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहीं. वे शुक्रवार को जमशेदपुर पश्चिम की अतिक्रमित बस्तियों में पानी देने की प्रक्रिया के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. यहां बेल्डीह ग्राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2016 8:07 AM
जमशेदपुर : सीएच एरिया और नार्दन टाउन की तरह बस्तियों में भी बिजली और पानी समेत तमाम नागरिक सुविधाएं मिलनी चाहिए. उक्त बातें खाद्य व आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहीं. वे शुक्रवार को जमशेदपुर पश्चिम की अतिक्रमित बस्तियों में पानी देने की प्रक्रिया के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. यहां बेल्डीह ग्राम से क्षेत्र में पानी की आपूर्ति शुरू की गयी, जिसका श्री राय ने उद्घाटन किया. मौके पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट सुनील भास्करन, जुस्को के एमडी आशीष माथुर, जुस्को के सीनियर जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा , केंद्रीय बस्ती विकास समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा मौजूद थे.
जरूरत हो, तो टाटा लीज की पुनर्समीक्षा करें : मंच से ही श्री राय ने टाटा स्टील के वीपी सीएस समेत तमाम लोगों से अपील की कि नागरिक सुविधाएं देने के मामले में अगर टाटा लीज की शर्तों में कुछ बदलाव करना हो तो वह किया जाना चाहिए. अगर जरूरत पड़े तो इसकी पुनर्समीक्षा होनी चाहिए ताकि लोगों की सुविधाओं में किसी तरह की कोई कटौती न हो.
टाटा स्टील नहीं देगी, तो सरकार देगी सुविधाएं : श्री राय ने कहा कि टाटा स्टील समेत तमाम कंपनियां सामाजिक दायित्व का निर्वहन करती आयी हैं. टाटा स्टील सामाजिक जिम्मेवारियां निभाने में अग्रणी भूमिका निभाती है. टाटा स्टील को बताना चाहिए कि कहां तक वह नागरिक सुविधाएं दे सकती है, नहीं तो सरकार देगी. टाटा स्टील या जुस्को ही सारी सुविधाएं देगी, यह थोपना ठीक नहीं होगा. सरकार के साथ मिलकर काम करना होगा.
टाटा स्टील सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करेगी : भास्करन: मौके पर टाटा स्टील के वीपी काॅरपोरेट सर्विसेज सुनील भास्करन ने कहा है कि कंपनी अपनी ओर से हर संभव कदम उठायेगी तथा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करेगी. नये सिरे से पूरी योजना तैयार की जा रही है ताकि हर तरह के सामाजिक कार्य किये जा सके.
अपनी सेवाएं जन-जन तक पहुंचायेगी जुस्को : एमडी: जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने कहा है कि जुस्को अपनी सेवाएं जन-जन तक पहुंचायेगी. इसके लिए और बेहतर कदम उठाने का प्रयास किया जा रहा है. बस्तियों में भी सारी सुविधाएं पहुंचाने की कोशिश की जायेगी. धन्यवाद ज्ञापन कैप्टन धनंजय मिश्रा ने दिया.

Next Article

Exit mobile version