समी के तीनों साथी से मिला ई-मेल आइडी
जमशेदपुर : हरियाणा के मेवात में गिरफ्तार अलकायदा के संदिग्ध आतंकी अब्दुल समी के तीन साथियों से आइबी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. पूछताछ के लिए धातकीडीह के हिरासत में लिए गये बिलाल, मसूद और ओल्ड पुरुलिया रोड के नसीम के मोबाइल फोन को आइबी ने खंगाला. कुछ सिम कार्ड भी मिलने की […]
जमशेदपुर : हरियाणा के मेवात में गिरफ्तार अलकायदा के संदिग्ध आतंकी अब्दुल समी के तीन साथियों से आइबी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. पूछताछ के लिए धातकीडीह के हिरासत में लिए गये बिलाल, मसूद और ओल्ड पुरुलिया रोड के नसीम के मोबाइल फोन को आइबी ने खंगाला.
कुछ सिम कार्ड भी मिलने की सूचना है. मोबाइल कॉल डिटेल में उक्त तीनों का अब्दुल समी से बराबर संपर्क करने का क्लू आइबी टीम को मिला है. वहीं पूछताछ में एक ई-मेल अाइडी का पता चला है. अब आइबी टीम उक्त ई-मेल आइडी का इस्तेमाल कौन, कहां से और किसके लिये करता था, इसकी छानबीन कर रही है. हिरासत में लिये गये तीनों को सुरक्षित स्थानों पर रखकर आइबी की टीम अलग-अलग बिंदु पर जांच कर रही है.
सूचना है कि आइबी की टीम धातकीडीह में बिलाल और मसूद के घर पर नजर बनाये रखी है. आइबी की जांच इस बिंदु पर की जा रही है कि लोकल स्तर पर किसी तरह की वारदात को तो अंजाम नहीं देने वाले थे? सूचनायह भी है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम शहर के कइयों को आइबी की मदद से दिल्ली बुलाकर पूछताछ करेगी.
समी के साथ तीनों कटकी के मदरसा में गये थे
आइबी को पूछताछ में पता चला है कि समी के साथउक्त तीनों कटक(ओड़िशा) स्थित अब्दुल रहमान कटकी के मदरसा में गये थे. तीनों समी के साथ कितनी बार कटकी के मदरसा में गये हैं, उसका खाका तैयार किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ लगातार तीनों से हो रही पूछताछ के बाद परिवारवालों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. परिवार वाले चाहकर भी अपने बेटे के बारे में किसी से जानकारी लेने का प्रयास तक नहीं कर पा रहे हैं.
स्पेशल ब्रांच की टीम नसीम के घर पहुंची
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शनिवार को स्पेशल ब्रांच की टीम ओल्ड पुरुलिया रोड में नसीम और धातकीडीह में बिलाल के घर पहुंची. टीम सादे लिवास में थी. शुरुआत में परिवार वालों को टीम को पहचानने में दिक्कत हुई, लेकिन बाद में टीम ने अपनी पहचान बताकर कई बिंदुओं पर जांच की.
कपाली के दो युवकों की तलाश में जुटी आइबी
अब्दुल समी के साथियों ने पूछताछ में कपाली के दो युवकों का समी से गहरी दोस्ती की बात बतायी है. दोनों का नाम आइबी को मिल चुका है. आइबी की टीम दोनों युवकों की तलाश में कपाली कबीरनगर अब्दुल सत्तार के घर पर गयी थी. दोनों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है.