पिकअप वैन-ट्रक भिड़े, एक की मौत
जमशेदपुर : टाटा-घाटशिला एनएच मार्ग पर शनिवार की शाम पिकअप वैन अौर ट्रक के बीच हुई टक्कर में पेंड्राबेड़ा निवासी लक्ष्मण कर्मकार की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज टीएमएच, जमशेदपुर में चल रहा है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया िक एमजीएम थाना क्षेत्र […]
जमशेदपुर : टाटा-घाटशिला एनएच मार्ग पर शनिवार की शाम पिकअप वैन अौर ट्रक के बीच हुई टक्कर में पेंड्राबेड़ा निवासी लक्ष्मण कर्मकार की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज टीएमएच, जमशेदपुर में चल रहा है.
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया िक एमजीएम थाना क्षेत्र के पेंड्राबेड़ा निवासी जागरण कर्मकार अपने िरश्तेदार लक्ष्मण कर्मकार व जीतू लोहार के साथ जाली लगे पिकअप वैन से मुर्गी लाने घाटशिला जा रहे थे. इस दौरान एनएच-33 में बड़ाबांकी के पास विपरित दिशा से आ रहे दस चक्का ट्रक से पिक अप वैन की टक्कर हो गयी. टक्कर में तीनों घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए टीएमएच लाया गया, जहां लक्ष्मण कर्मकार की मौत हो गयी. जागरण कर्मकार अौर जीतू लोहार का टीएमएच में इलाज चल रहा है. पुलिस ने वाहनों को जब्त कर िलया है.