आयडा . टायो से 100 एकड़ जमीन वापस लेने के लिए, रिव्यू पिटीशन दायर होगी
आदित्यपुर: औद्योगिक क्षेत्र में गम्हरिया स्थित टायो रोल्स को आवंटित जमीन में से 100 एकड़ जमीन को वापस लेने के लिए आयडा पुन: सर्वोच्च न्यायालय के शरण में जायेगा. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में पुर्नविचार याचिका (रिव्यू पिटीशन) दायर की जायेगी. आयडा सचिव सुरेश कुमार दुदानी के अनुसार कंपनी परिसर में सौ एकड़ जमीन खाली […]
आदित्यपुर: औद्योगिक क्षेत्र में गम्हरिया स्थित टायो रोल्स को आवंटित जमीन में से 100 एकड़ जमीन को वापस लेने के लिए आयडा पुन: सर्वोच्च न्यायालय के शरण में जायेगा. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में पुर्नविचार याचिका (रिव्यू पिटीशन) दायर की जायेगी. आयडा सचिव सुरेश कुमार दुदानी के अनुसार कंपनी परिसर में सौ एकड़ जमीन खाली पड़ी थी. इसका कोई उपयोग नहीं किया जा रहा था, इसलिए इसका आवंटन रद्द करते हुए वापस करने की नोटिस दी गयी थी. इस मामले में कंपनी कोर्ट चली गयी थी. एसएलपी में कंपनी के पक्ष में फैसला आया था. सौ एकड़ जमीन में सैकड़ों छोटे-छोटे उद्योग लग सकते हैं, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेगा.
फेज 3 व 5 में सफाई शुरू
औद्योगिक क्षेत्र के फेज संख्या 3 व 5 में निजी कंपनियों के माध्यम से सफाई का काम बुधवार से शुरू हुआ. इसका काम राजेश कुमार व संजीव कुमार नामक दो संवेदकों को मिला है. एजेंसी के काम की साप्ताहिक निगरानी के लिए आयडा की कमेटी बनेगी. इस कमेटी में उस क्षेत्र के तीन उद्यमियों को शामिल किया जायेगा.
एमडी ने किया निरीक्षण
उपायुक्त सह आयडा एमडी चंद्र शेखर ने सफाई कर्यों का निरीक्षण किया और 15 दिनों में परिणाम दिखाने का निर्देश एजेंसियों को दिया. काम सही होगा तो आगे काम करने दिया जायेगा.
श्रीडुंगरी में बनेगी चहारदीवारी
आयडा की ओर से श्री डुंगरी में काली मंदिर के चारों ओर चहारदीवारी का निर्माण करवाया जायेगा. इसके लिए तीन संवेदकों द्वारा एक ही दर प्रस्तुत किया गया था. बाद में नियमानुसार सुनवाई करते हुए निर्णय लेते हुए एक संवेदक को काम आवंटित किया गया.