भारतीय ड्राइवरों को ट्रक रेसिंग में लाने के तहत चैंपियनशिप में पहली बार भारतीय ट्रक ड्राइवरों का रेस भी आयोजित होगा. इससे पहले के सीज़न की तरह चैंपियनशिप 6 टीमों का प्रतिनिधित्व करने वाले अनुभवी अंतरराष्ट्रीय ड्राइवरों की मेज़बानी करेगी, जो इस उद्देश्य के लिए निर्मित 12 टाटा प्राइमा रेस ट्रक चलाएंगे.
टाटा मोटर्स ने ट्रक चलाने के पेशे को महत्वाकांक्षी बनाने के उद्देश्य के आधार पर एक नयी भारतीय ट्रक रेस चयन और प्रशिक्षण प्रोग्राम लांच की है.इन भारतीय ट्रक ड्राइवरों का चयन उन ड्राइवरों में से किया जाएगा, जो अभी देशभर में कुल मिलाकर टाटा मोटर्स के पास 12 भारतीय ट्रक ड्राइवर होंगे, जो टी-1 प्राइमा ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप 2016 में प्रतिभागिता करेंगे.