जमशेदपुर: टाटा स्टील के आइ ब्लास्ट फर्नेस में शनिवार की दोपहर आग लग गयी. आग फर्नेस के केबल टनल में लगी. बताया जाता है कि कहीं शार्ट सर्किट होने से आग लगी थी, लेकिन तत्काल दमकलों ने आग पर काबू पा लिया. इस दौरान आइ ब्लास्ट फर्नेस में उत्पादन करीब बारह घंटे तक प्रभावित रहा. हालांकि, इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. इस घटना की सेफ्टी विभाग द्वारा जांच की जा रही है. इस घटना को लेकर कंपनी की ओर से किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
बताया जाता है कि दोपहर के वक्त आइ ब्लास्ट फर्नेस में जब कामकाज सामान्य तरीके से चल रहा था तब अचानक केबुल टनल में हल्का विस्फोट की आवाज आयी.
चिंगारी के साथ ही धुआं दिखना शुरू हुआ, जिसके बाद कर्मचारी बाहर आ गये. इस दौरान सारे पदाधिकारी पहुंच गये. दमकलों को भी बुला लिया गया, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.