जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने तीनों निकायों के विशेष पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को अक्षेस क्षेत्र के सभी कॉमर्शियल एवं रेसिडेंशियल अपार्टमेंटों से होल्डिंग टैक्स वसूलने का निर्देश दिया.
साथ ही, मानगो एवं जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र के जिन अपार्टमेंटों से होल्डिंग टैक्स नहीं वसूला जा रहा, उनसे टैक्स वसूलने तथा राजस्व बढ़ाने का आदेश दिया. पिछली बैठक में उपायुक्त ने तीनों निकायों के विशेष पदाधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्र के अपार्टमेंटों की सूची सौंपने का निर्देश दिया था. उक्त सूची उपलब्ध नहीं करा पाने पर डीसी ने उन्हें फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के अंदर सूची सौंपने का निर्देश दिया.
ये थे उपस्थित: बैठक में एडीसी गणोश कुमार, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी सुशील कुमार, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय तथा जुगसलाई नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव उपस्थित थे.