जमशेदपुर: खुद को बीएसएनएल का एसडीओ बताकर अज्ञात कॉलर ने एयरटेल और बीएसएनएल के 22 मोबाइल नंबरों पर 24,300 रुपये का रिचार्ज करा लिया. इस संबंध में मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी बीएसएनएल के पास पीड़ित ने शिकायत की है. जिसके बाद नंबर की विश्वसनीयता की जांच हो रही है.
बिष्टुपुर, होटल बुलेवर्ड के मालिक रॉनी डिकोस्टा के अनुसार 6 दिसंबर को उनके फोन पर अज्ञात का कॉल आया, कॉलर ने खुद को एसडीओ बताते हुए होटल के बूथ में मैनेजर से फोन कराने की पेशकश की.
जिसके बाद उसने मैनेजर को करीब 22 नंबर देकर रिचार्ज करने के लिए कहा. रिचार्ज करने के बाद मैनेजर ने जब इसके भुगतान के लिए कहा तो कॉलर ने शाम तक भुगतान करने की बात कही. लेकिन कोई भुगतान नहीं आया.