profilePicture

राशि लेकर शौचालय नहीं बनाने पर होगी कार्रवाई

जमशेदपुर. स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की पहली किस्त लेकर शौचालय नहीं बनाने वाले पर निकाय अब कानूनी कार्रवाई करेगी. शौचालय निर्माण की प्रगति की जांच के लिए तीनों ही निकायों में सिटी मैनेजर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. टीम लाभुकों के घर-घर जाकर प्रगति की जांच करेगी. शहरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 9:16 AM
जमशेदपुर. स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की पहली किस्त लेकर शौचालय नहीं बनाने वाले पर निकाय अब कानूनी कार्रवाई करेगी. शौचालय निर्माण की प्रगति की जांच के लिए तीनों ही निकायों में सिटी मैनेजर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. टीम लाभुकों के घर-घर जाकर प्रगति की जांच करेगी. शहरी क्षेत्र के तीनों निकायों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में छह हजार रुपये की राशि आवंटित की गयी थी. राशि आवंटन के बाद भी कई लोगों ने अपने-अपने घरों में शौचालय का निर्माण नहीं कराया.
भारत सरकार को भेजी जानी है रिपोर्ट : शौचालय निर्माण की रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी जानी है. पर किस्त मिलने के बाद भी कई लोगों द्वारा शौचालय निर्माण नहीं कराये जाने से अपडेट रिपोर्ट सरकार को नहीं भेजा जा सकी है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर निकाय द्वारा कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.
प्रगति जांच के लिए तीनों निकायों में टीम गठित
योजना एक नजर में
मानगो अक्षेस -कितने शौचालय का लक्ष्य : 4,841, इतने लोगों को मिली पहली किस्त की राशि : 1,380, आवेदन आये : 2,600
जेएनएसी -कितने शौचालय का लक्ष्य : 14,652, इतने लोगों को मिली पहली किस्त की राशि : 7,920, आवेदन आये : 2,260
जुगसलाई नगरपालिका -कितने शौचालय का लक्ष्य : 292, इतने लोगों को मिली पहली किस्त की राशि : 162, आवेदन आये : 296
फाेटो अपलोड के बाद मिलेगी दूसरी किस्त : स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए लाभुकों को बारह हजार की राशि दो किस्तों में दी जानी है. पहली किस्त की राशि दी जा चुकी है, जबकि दूसरी किस्ती शौचालय निर्माण की जांच के उपरांत फोटो अपलोड किये जाने के बाद भेजी जायेगी.
मानगो में पांच जगहों पर लगे शिविर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत घरों में शौचालय निर्माण के लिए गुरुवार को मानगो अक्षेस की ओर से पांच जगहोें (गौड़गोड़ा, धर्मबांधा, तुरियाबेड़ा, गजाडीह और बालीगुमा के पास) पर शिविर लगा 80 आवेदन जमा लिये गये. शिविर में विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव, मानगो अक्षेस के नव नियुक्त सिटी मैनेजर एस रहमान एवं देवाशीष सहित सर्वे टीम के चार सदस्य मौजूद थे.
निकाय में भी होगा आवेदन जमा : स्वच्छत भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराने के लाभुक अक्षेस कार्यालय में भी आवेदन जमा कर सकते है. शौचालय निर्माण के लिए लोगों को जागृत करने के लिए निकाय अभियान चलायेगी.

Next Article

Exit mobile version