टाटा मोटर्स: जेएमसी की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा, प्लांट हेड एबी लाल बोले, डब्ल्यूक्यूसी लेवल टू पाना लक्ष्य
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के टॉप प्रबंधन और टेल्को वर्कर्स यूनियन के टॉप अधिकारियों की संयुक्त कमेटी जेएमसी (ज्वाइंट मैनेजमेंट काउंसिल) की बैठक शुक्रवार को कंपनी के जेनरल ऑफिस के टॉप गियर में हुई. इसमें प्लांट हेड सह कमेटी के चेयरमैन एबी लाल ने कहा कि लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उत्पादन बढ़ा है. […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के टॉप प्रबंधन और टेल्को वर्कर्स यूनियन के टॉप अधिकारियों की संयुक्त कमेटी जेएमसी (ज्वाइंट मैनेजमेंट काउंसिल) की बैठक शुक्रवार को कंपनी के जेनरल ऑफिस के टॉप गियर में हुई. इसमें प्लांट हेड सह कमेटी के चेयरमैन एबी लाल ने कहा कि लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उत्पादन बढ़ा है. टाटा मोटर्स का जमशेदपुर प्लांट आज भी डब्ल्यूक्यूसी का लेवल वन ही प्राप्त कर सका है, जबकि कंपनी की अन्य यूनिट लेवल-2 का दर्जा प्राप्त कर चुकी है.
हमें लेवल-2 प्राप्त कर आगे बढ़ना है. यूनियन अध्यक्ष अमलेश कुमार ने कहा कि हम लक्ष्य को गुणवत्ता के साथ प्राप्त करेंगे. मैटेरियल्स की कमी के कारण जनवरी में लक्ष्य हासिल नहीं हो सका. उन्होंने अस्पताल में सुधार करने की बात कही. टेल्को में शहर के 4-5 स्कूल हैं, जो सबसे बेहतर है. हालांकि और स्कूल खोलने से लोगों की परेशानी कम होगी. महामंत्री प्रकाश कुमार ने कहा कि कंपनी को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए मिलजुल कर प्रयास करना होगा. बैठक में कॉलोनी में सफाई, लाइट समेत अन्य निर्माण पर जोर दिया गया. जेएमसी की बैठक अब हर 3 माह में होना तय हुआ.
कमेटी मेंबरों ने जेडीसी गठन की मांग की
टाटा मोटर्स के प्लांट-3 के 24 में से 22 कमेटी मेंबर, ऑफिस बियरर अध्यक्ष अमलेश कुमार व महामंत्री प्रकाश कुमार से मिलकर जेडीसी गठन की मांग की. गुरुवार को यूनियन कार्यालय में सुबह करीब 11 बजे पहुंचकर यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि पांच महीने हो गये, जेडीसी का अभी तक गठन नही किया गया. इससे मजदूरों को होने वाले समस्याओं का निवारण में दिक्कत आ रही है. इस पर अध्यक्ष व महामंत्री ने एक सप्ताह में जेडीसी गठन का आश्वासन दिया. वहीं व्हीकल पास की मांग भी उठी. बैठक में जेएमसी के चेयरमैन सह प्लांट हेड एबी लाल, इआर सुमंत सिन्हा, प्रशासनिक प्रमुख रंजीत धर, मनोज राम, ओमियो सिंघा, डॉ संजय कुमार, यूनियन से अध्यक्ष अमलेश कुमार, महामंत्री प्रकाश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट अजय भगत, उत्तम गुहा, आरएन सिंह, डीडी मोहंती उपस्थित थे.
55-60 % बाजार में हिस्सेदारी
श्री लाल ने कहा कि आज भी ऑटोमोबाइल बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी 55-60 प्रतिशत है. समय से उत्पादन और गुणवत्ता के साथ वाहन डिलीवरी करना जरूरी है, वरना हम पीछे रह जाएंगे. उन्होंने कहा कि टुसू पर्व, चेन्नई आपदा के कारण जनवरी में लक्ष्य हासिल नही किया जा सका, जिसे हम फरवरी में पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि प्राइमा गाड़ियों की मांग बढ़ी है, जिसे हमे आगे ले जाना है.