पूरी तरह पारदर्शी होगा फाइबर का सिलिंडर, बाहर से दिखेगी गैस की मात्रा, रसोई में लोहे की जगह लेंगे फाइबर के सिलिंडर

जमशेदपुर: आपके रसोई में जल्द ही लाेहे का सिलिंडर की जगह प्लास्टिक-फाइबर का सिलिंडर लेगा. फाइबर का यह सिलिंडर मात्र तीन किलोग्राम का और पारदर्शी होगा. इसमें बाहर से लोग लिक्विड गैस की मात्रा देख सकेंगे. ज्ञात हो कि लाेहे का घरेलू खाली सिलिंडर 13-14 किलाे का हाेता है. फाइबर के सिलिंडर का इस्तेमाल परीक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2016 9:06 AM
जमशेदपुर: आपके रसोई में जल्द ही लाेहे का सिलिंडर की जगह प्लास्टिक-फाइबर का सिलिंडर लेगा. फाइबर का यह सिलिंडर मात्र तीन किलोग्राम का और पारदर्शी होगा. इसमें बाहर से लोग लिक्विड गैस की मात्रा देख सकेंगे. ज्ञात हो कि लाेहे का घरेलू खाली सिलिंडर 13-14 किलाे का हाेता है. फाइबर के सिलिंडर का इस्तेमाल परीक्षण के तौर पर अगले माह से देश के कुछ हिस्सों में शुरू हो जायेगा.
गौरतलब हो कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने वर्ष 2016 काे एलपीजी उपभोक्ताओं का वर्ष घोषित किया है. ऐसे में इस साल उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कई कदम उठाये जायेंगे. इसमें पहली प्राथमिकता फाइबर के पारदर्शी सिलिंडर बाजार में उतारना शामिल है. रसाेई गैस एजेंसी से जुड़े डिस्ट्रीब्यूटराें ने बताया कि दाे साल पहले इस याेजना पर काम शुरू हुआ था. पहले प्लास्टिक के पारदर्शी सिलिंडर बनाने वाली कंपनियां नहीं मिल रही थी. अब देश की दो बड़ी कंपनियां इसका निर्माण कर रही हैं. प्लास्टिक के सिलिंडर बाजार में उतारने का सही समय है, क्योंकि अभी कच्चा तेल का दाम 13 वर्षों के न्यूनतम स्तर पर है.
उल्लेख्य है कि प्लास्टिक के सिलिंडर बनाने का मुख्य कच्चा माल प्लास्टिक दाना है, जो कच्चे तेल से बनता है. अभी प्लस्टिक के सिलिंडरों का मूल्य पारंपरिक लोहे के सिलिंडरों के मुकाबले दाेगुना बताया जा रहा है. हालांकि यहां भारी संख्या में बनना शुरू होने के बाद दाम कम हाे जायेंगे.
”फाइबर का सिलिडंर कितना कारगर हाेगा, यह आनेवाला वक्त बतायेगा. उपभाेक्ता लाेहे के सिलिंडर का काफी मिस यूज करते हैं. पहले से तकनीक से काफी बेहतर हुई है, लेकिन हल्का होने के कारण फटने का भी खतरा बना रहेगा. फाइबरवाला सिलिंडर हल्का हाेगा, जिसका सुगमता के साथ उपयाेग किया जा सकता है. -ताराचंद अग्रवाल, प्रवक्ता, जमशेदपुर रसाेई गैस एजेंसी

Next Article

Exit mobile version