इंडक्शन प्लांट में नहीं मिला इंडक्शन

जमशेदपुर: विधानसभा की लोक उपक्रम समिति के सभापति राज किशोर महतो ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर समिति को मिसगाइड करने का आरोप लगाया है. श्री महतो के अनुसार विद्युत विभाग के अधिकारियों को रांची तलब किया जायेगा. श्री महतो ने बताया कि गुरुवार को समीक्षा बैठक में विद्युत विभाग के पदाधिकारियों से पूछा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2016 9:08 AM
जमशेदपुर: विधानसभा की लोक उपक्रम समिति के सभापति राज किशोर महतो ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर समिति को मिसगाइड करने का आरोप लगाया है. श्री महतो के अनुसार विद्युत विभाग के अधिकारियों को रांची तलब किया जायेगा.
श्री महतो ने बताया कि गुरुवार को समीक्षा बैठक में विद्युत विभाग के पदाधिकारियों से पूछा गया था कि जिले में कितने इंडक्शन प्लांट हैं, जहां बिजली से इंडक्शन चलते हैं. विद्युत विभाग के पदाधिकारियों ने एक प्लांट डिमना लेक के नजदीक होने की बात कही. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता समेत अन्य पदाधिकारी थे. विद्युत अधिकारी डिमना लेक के नजदीक एक प्लांट में ले गये, लेकिन वहां इंडक्शन प्लांट नहीं था. पदाधिकारियों ने बताया कि इंडक्शन प्लांट दूसरे स्थान पर है. श्री महतो ने बताया कि बाद में उन्हें पता चला कि जिले में अौर इंडक्शन प्लांट हैं, जो दूसरे स्थान पर है.
दौरे के बाद समिति रांची में बैठक करेगी अौर विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों को इससे अवगत करायेगी. जिले के पदाधिकारियों को भी रांची तलब किया जायेगा.
श्री महतो ने बताया कि समिति ने पोटका के हाता स्थित शाह स्पंज आयरन प्लांट का दौरा किया. प्रदूषण रोकने के लिए पूर्व की तुलना में कई सुधार मिले. वहां के मजदूरों के पास मास्क, जूता नहीं दिखा. समिति दोपहर बाद बोकारो के लिए रवाना हो गयी.

Next Article

Exit mobile version