घटना के एक घंटे बाद टीएमएच पहुंचा पैर, टाटा स्टील में दुर्घटना कर्मचारी का पैर कटा

जमशेदपुर: टाटा स्टील के कोक प्लांट स्थित बैटरी नंबर 10 व 11 के चेन कंवेयर में फंसने से आदित्यपुर-दो स्थित रोड नंबर 24 निवासी स्थायी कर्मचारी सीनियर एसोसिएट्स आलोक कुमार सिन्हा का दाहिना पैर कट गया. घटना के बाद तत्काल आलोक कुमार को टीएमएच लाया गया. यहां प्रारंभिक इलाज से कोई खास सुधार नहीं हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2016 9:09 AM
जमशेदपुर: टाटा स्टील के कोक प्लांट स्थित बैटरी नंबर 10 व 11 के चेन कंवेयर में फंसने से आदित्यपुर-दो स्थित रोड नंबर 24 निवासी स्थायी कर्मचारी सीनियर एसोसिएट्स आलोक कुमार सिन्हा का दाहिना पैर कट गया. घटना के बाद तत्काल आलोक कुमार को टीएमएच लाया गया. यहां प्रारंभिक इलाज से कोई खास सुधार नहीं हो पाया. इसके बाद उन्हें हेलीकॉप्टर के माध्यम से दिल्ली स्थित फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया. वहां उनका इलाज चल रहा है. घटना इतनी दर्दनाक थी कि घायल को अस्पताल भेजने के एक घंटे बाद करीब 40 लोगों ने मशीन में फंसा पैर बाहर निकाला.
बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह काम के दौरान आलोक कुमार सिन्हा का दाहिना पैर फंस चेन कंवेयर में फंस गया. उनका पैर मशीन में रह गया. पैर अलग होने के बाद उन्हें टीएमएच लाया गया. स्थिति बिगड़ने पर सुबह सात बजे एयर एम्बुलेंस से उक्त कर्मचारी को फोर्टिस अस्पताल भेजा गया. उनको एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए टाटा स्टील के वीपी सुनील भास्करन और वीपी बीके दास समेत कई वरीय पदाधिकारी पहुंचे थे.

परिवार को सुबह 5.20 में मिली जानकारी : आलोक कुमार के परिवार को सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर हादसे की जानकारी दी गयी. इसके बाद उनके पिता किशोर सिन्हा समेत परिवार वाले टीएमएच पहुंचे. आलोक कुमार सिन्हा मूल रूप से बेगुसराय (बिहार) के रहने वाले हैं. उनके बड़े भाई टीआरएम में कार्यरत हैं, जबकि छोटा भाई टाटा स्टील के सीआरएम में कार्यरत है. पिता टाटा स्टील से सेवानिवृत्त हैं. पत्नी चिन्मया विद्यालय में शिक्षिका हैं. उनकी एक बेटी भी है.

Next Article

Exit mobile version