profilePicture

टेल्को : महिला बैंककर्मी का बैग छीना

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स गेट के पास बाइक सवार दो युवकों ने महिला बैंक कर्मी मेघा सिन्हा का बैग छीन कर फरार हो गये. बैग में एटीएम कार्ड,पैन कार्ड, मोबाइल, बैंक के लॉकर की चाबी व पांच सौ रुपये थे. इस संबंध में महिला के बयान पर टेल्को थाना में मामला दर्ज किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 8:19 AM
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स गेट के पास बाइक सवार दो युवकों ने महिला बैंक कर्मी मेघा सिन्हा का बैग छीन कर फरार हो गये. बैग में एटीएम कार्ड,पैन कार्ड, मोबाइल, बैंक के लॉकर की चाबी व पांच सौ रुपये थे. इस संबंध में महिला के बयान पर टेल्को थाना में मामला दर्ज किया गया है.
दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक टीआरएफ कॉलोनी निवासी मेघा सिन्हा एचडीएफसी बैंक की साकची शाखा में कैशियर के पद पर कार्यरत हैं. 29 जनवरी को स्कूटी से वह साकची से अपने घर लौट रही थी तभी टाटा मोटर्स गेट के पास बिना नंबर की बाइक पर सवार दो युवकों ने उनका बैग छीन लिया और गोविंदपुर की ओर फरार हो गये. हालांकि उन्होंने युवकों का कुछ दूर तक पीछा किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आ सके.

Next Article

Exit mobile version