15 तक दें राशन कार्ड का आवेदन
जमशेदपुर : राशन कार्ड बनाने से छूटे हुए योग्य लोग अब 15 फरवरी तक निकाय, प्रखंड, जिला कार्यालय में अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के सचिव विनय कुमार चौबे ने आवेदन जमा करने की समय सीमा 15 फरवरी तक बढ़ा दी है. इससे पूर्व आवेदन जमा करने की […]
जमशेदपुर : राशन कार्ड बनाने से छूटे हुए योग्य लोग अब 15 फरवरी तक निकाय, प्रखंड, जिला कार्यालय में अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के सचिव विनय कुमार चौबे ने आवेदन जमा करने की समय सीमा 15 फरवरी तक बढ़ा दी है.
इससे पूर्व आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी. साथ ही, खाद्य एवं आपूर्ति सचिव ने पात्रता नहीं रखने के बावजूद राशन कार्ड बनवाने वालों को 15 फरवरी तक पंचायत कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय या जिला कार्यालय में स्वयं या डाक के माध्यम से राशन कार्ड जमा कर देने का निर्देश दिया है. अन्यथा 15 फरवरी के बाद कानूनी कार्रवाई करने को कहा गया गया है.