जमशेदपुर: पूर्व सैनिक एवं बैंक ऑफ इंडिया (गोविंदपुर) में सिक्यूरिटी गार्ड का काम करने वाले ललित कुमार (45) की रविवार रात आठ बजे गदड़ा स्थित घर के पास गोली मार कर हत्या कर दी गयी. उसे चार गोली (दो सीने में और दो पसली में) लगी है. पुलिस ने घटनास्थल से 7.62 बोर का तीन खोखा जब्त किया है. पुलिस को पारिवारिक विवाद में हत्या होने का संदेह है. पुलिस ने पूछताछ के लिए उसके तीनों भाइयों को उठाया है. इसमें रेलवे डांगुवापोसी में कार्यरत मनोज कुमार भी शामिल है.
बताया जाता है कि घटना के समय ललित पान दुकान से घर लौट रहा था. यशोदानगर के पास बाइक पर सवार दो अपराधियों ने गोली मारी. वहां अंधेरा और सुनसान था. सूचना मिलते ही भाई दिलीप कुमार पहुंचा और लोगों की मदद से ललित को टाटा मोटर्स अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसे ले जानेवाले लोग चले गये. लाश को अस्पताल में ही छोड़ दिया. अस्पताल के गार्ड ने टेल्को थाना को सूचना दी. टेल्को थाना ने छानबीन के बाद परसुडीह पुलिस को सूचित किया.
क्या है मामला
पुलिस के अनुसार ललित अपने तीन भाई एवं उनके परिवार के साथ गदड़ा स्थित घर में रहता था. दो भाई अजय एवं दिलीप तीन तल्ला चौक में अजय पुस्तक भंडार चलाते हैं, जबकि चौथा भाई मनोज रेलवे (डांगुवापोसी) में कार्यरत है. रविवार की सुबह अजय और दिलीप का ललित की पत्नी पूनम देवी के साथ विवाद हुआ था. आरोप है कि उन लोगों ने पूनम पर सब्जी काटने वाले पहसुली से हमला किया था. इससे उसका हाथ जख्मी हो गया था. पूनम ने जमीन के कारण हमले का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी. शाम में पुलिस शिकायत की जांच के लिए गयी थी. पुलिस के लौटने के बाद ही ललित को गोली मारी गयी. पुलिस के अनुसार सुबह हुए विवाद के कारण ही ललित की हत्या की गयी है. उसके दो बच्चे बेटा रितिक एवं पुत्री रिशु हैं. दोनों विग इंगलिश स्कूल में पढ़ते हैं.
डयूटी से लौटा, तो जानकारी मिली : मनोज
मनोज ने बताया कि वह डांगुवापोसी में था. पत्नी ने फोन कर झगड़ा होने की जानकारी दी. उन्होंने झगड़ा नहीं करने और शाम में आकर बात करने की बात कही. शाम को जब वह लौटा, तो पता चला कि भाई को गोली लगी है और अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी मौत हो गयी है. मनोज ने बताया कि घटना के समय उसके दोनों भाई अजय एवं दिलीप किताब दुकान में थे. दिलीप को सूचना मिली कि दो युवक घर पर आये और ललित को गोली मार दी. दिलीप ही घायल हालत में उसे अस्पताल ले गये.