जमशेदपुर : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद ने आज कहा कि भाजपा की तरफ से नकारात्मक प्रचार अभियान चलाये जाने के बावजूद बिहार सरकार विकास एजेंडा पर ध्यान केंद्रित कर रही है.आज स्टील सिटी आये यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार राज्य में अगले पांच साल में सवांर्गीण विकास सुनिश्चित करने के लिए बिहार विकास मिशन के तहत प्रगति की राह पर चल रही है. उन्होंने कहा कि हम इस लक्ष्य को पाने के लिए पेशेवरों, विशेषज्ञों, सेवानिवृत्त आईएएस और आईपीएस अधिकारियों और अन्य को शामिल करेंगे. बिहार में प्रचारित ‘जंगल राज’ के आरोपों को खारिज करते हुए यादव ने कहा कि ये भाजपा और उसके सहयोगियों की तरह से फैलाया गया बेबुनियाद और नकारात्मक प्रचार है.
उन्होंने कहा कि निजी या पारिवारिक कारणों से राज्य में कुछ घटनाएं हुयी है लेकिन हमने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि लेकिन झारखंड में क्या हो रहा है? एक दुष्कर्म पीड़िता के साथ जमशेदपुर में अस्पताल में दुष्कर्म हुआ और राज्य की राजधानी के थाने के सामने हत्याएं हुई.