गुड्डू, शंकी समेत पांच पर सीसीए
जमशेदपुर : उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने जेल में बंद अपराधी गुड्डू पांडेय, शंकी यादव, समीर सरदार, टीटू शर्मा, विकास सिंह उर्फ हेते पर क्राइम कंट्रोल एक्ट( सीसीए) लगाने की मंजूरी प्रदान कर दी है. पांचों अपराधियों पर सीसीए लगाने की अनुशंसा एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने उपायुक्त से की थी. सीसीए एडवाइजरी बोर्ड से […]
जमशेदपुर : उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने जेल में बंद अपराधी गुड्डू पांडेय, शंकी यादव, समीर सरदार, टीटू शर्मा, विकास सिंह उर्फ हेते पर क्राइम कंट्रोल एक्ट( सीसीए) लगाने की मंजूरी प्रदान कर दी है.
पांचों अपराधियों पर सीसीए लगाने की अनुशंसा एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने उपायुक्त से की थी. सीसीए एडवाइजरी बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद पांचों अपराधियों को तीन माह तक जेल में रहना पड़ेगा. गुड्डू पर हत्या समेत 13 मामले दर्ज हैं. बालीगुमा निवासी शंकी पर एमजीएम थाना में हत्या की नीयत से फायरिंग, रंगदारी मांगने, मारपीट करने, हत्या की कोशिश के छह मामले दर्ज हैं. दोनों ने पिछले दिनों सरेंडर किया था. टीटू शर्मा पर रेलवे ठेकेदार विजय पांडेय हत्याकांड समेत अन्य मामले दर्ज हैं. पांचों के अलावा पुलिस द्वारा अन्य अपराधियों पर सीसीए लगाने की अनुशंसा जिला प्रशासन से की गयी है. जिस पर जिला प्रशासन विचार कर रहा है.
आठ मामले दर्ज हैं सोनारी के समीर पर
सोनारी टीलू भट्ठा निवासी समीर सरदार पर मारपीट, फायरिंग, बम विस्फोट कर हत्या की कोशिश करने, हिरासत से भागने, चोरी का सामान बरामद होने तथा डकैती की योजना बनाते समय हथियार के साथ पकड़ाने के मामले दर्ज हैं.
खासमहल मेन रोड निवासी टीटू शर्मा पर ठेकेदार विजय पांडेय हत्याकांड व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. सोनारी निर्मल नगर बिलास बस्ती निवासी विकास सिंह उर्फ हेते पर चोरी का प्रयास, गोली मार कर हत्या करने, मारपीट व हत्या की कोशिश, मारपीट -छिनतई, डकैती की योजना बनाने के सात मामले, मानगो संजय पथ सुभाष कॉलोनी निवासी गुड्डू उर्फ उमेश पांडेय पर मारपीट के दो, रंगदारी के लिए फायरिंग, आर्म्स एक्ट,गोली मार कर हत्या की कोशिश, गोविंदपुर में छात्र की हत्या, जुगसलाई के व्यापारी से रंगदारी मांगने समेत 13 मामले दर्ज हैं अौर उस पर पूर्व में भी सीसीए लग चुका है.