दो सामुदायिक व 24 पीएचसी खुलेंगे

जमशेदपुर: मरीजों को सरकारी स्वास्थ्य सेवा का लाभ पूरी तरह मिल सकें इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. गांवों की स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की तर्ज पर शहरों में भी राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की शुरु आत की जायेगी. इसके लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2013 9:18 AM

जमशेदपुर: मरीजों को सरकारी स्वास्थ्य सेवा का लाभ पूरी तरह मिल सकें इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. गांवों की स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की तर्ज पर शहरों में भी राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की शुरु आत की जायेगी. इसके लिए जिला में तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस सेंटर में मरीजों को 24 घंटा इलाज किया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए सिविल सजर्न डॉ एलबीपी सिंह ने बताया कि इस सेंटर पर जो खर्च होगा उसका 75 फीसदी केंद्र व शेष 25 फीसदी राज्य सरकार वहन करेगी.

कैसे करेगा काम
नेशनल रूरल हेल्थ मिशन (एनआरएचएम) की तर्ज पर ही मातृ-शिशु स्वास्थ्य सहित अन्य कार्यक्र म संचालित होंगे. एनयूएचएम की गाइडलाइन के अनुसार शहरों में स्लम एरिया व वार्ड पर यह कार्यक्र म फोकस होगा.

क्या होगी सुविधा.एक्सरे, सभी प्रकार की जांच, प्रसव व गंभीर मरीजों को भरती करने, 24 घंटा डॉक्टर की व्यवस्था, ओपीडी, इमरजेंसी, टीकाकरण सहित अन्य सुविधा

Next Article

Exit mobile version