दुष्कर्म का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

जमशेदपुर: छोटा गोविंदपुर स्थित गदड़ा की नाबालिग (16 वर्ष) की शादी कराने की बात कह अपहरण और बंधक बनाकर दुष्कर्म के आरोपी अनिल कुमार यादव को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने नाबालिग को मुक्त करा लिया है. दूसरी ओर, आरोपी अनिल और बच्ची को दिल्ली से शहर लाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 9:25 AM
जमशेदपुर: छोटा गोविंदपुर स्थित गदड़ा की नाबालिग (16 वर्ष) की शादी कराने की बात कह अपहरण और बंधक बनाकर दुष्कर्म के आरोपी अनिल कुमार यादव को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने नाबालिग को मुक्त करा लिया है. दूसरी ओर, आरोपी अनिल और बच्ची को दिल्ली से शहर लाने के लिए महिला थाना प्रभारी मंगलवार को दिल्ली रवाना होगी. इस मामले में महिला थाना प्रभारी ने नाबालिग की बड़ी बहन का कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान कराया. उसने अदालत को बताया है कि उसके पिता का देहांत 9 वर्ष पूर्व हो चुका है.
मां हमेशा चार बेटियों की शादी को लेकर परेशान रहती थी. हरियाणा के थाना खोल तहसील रेवाड़ी निवासी अनिल कुमार यादव 2015 में मेरे घर आया था. उसने मां को आश्वासन दिया कि अपने समाज के युवक से नाबालिग की शादी करा देगा. इस कारण मां ने नाबालिग बेटी को अनिल के साथ भेज दिया. वहां बच्ची को बंधक बनाकर दासी की तरह रखा. रोजाना उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया.

बच्ची ने किसी तरह इसकी जानकारी बड़ी बहन को दी. इसके बाद बड़ी बहन और मां हरियाणा पहुंची. वहां अनिल ने मां को मारपीट कर भगा दिया और उसे (बड़ी बहन) भी बंधक बनाकर दुष्कर्म का प्रयास किया. किसी तरह वह चंगुल से निकलकर भाग गयी. एक ट्रक चालक की मदद से वह स्टेशन पहुंची. वहां से ट्रेन पकड़ कर शहर आयी. उसने इसकी जानकारी महिला थाना को दी.

Next Article

Exit mobile version