पिटाई के विरोध में धरना, एडीसी ऑफिस के सामने किया हंगामा

बेघरों को सरकारी योजना का लाभ देने की मांग पर हुई धक्का-मुक्की, हाथापाई जमशेदपुर : बेघरों को पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड समेत अन्य सरकारी योजना का लाभ देने की मांग पर बाल मजदूर मुक्ति सेवा संस्थान का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन हंगामेदार हो गया. एडीसी सुनील कुमार के इशारे पर उनके अंगरक्षक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 8:19 AM
बेघरों को सरकारी योजना का लाभ देने की मांग पर हुई धक्का-मुक्की, हाथापाई
जमशेदपुर : बेघरों को पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड समेत अन्य सरकारी योजना का लाभ देने की मांग पर बाल मजदूर मुक्ति सेवा संस्थान का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन हंगामेदार हो गया.
एडीसी सुनील कुमार के इशारे पर उनके अंगरक्षक की ओर से पिटाई करने का आरोप लगाते हुए संस्थान के मुख्य संयोजक सदन कुमार ठाकुर, केदार नाथ भारतीय बेघर बच्चों व महिला-पुरुष के साथ एडीसी अॉफिस के सामने धरना पर बैठ गये. इसके बाद नारेबाजी की.
दोपहर में एसडीअो सूरज कुमार धरना पर बैठे लोगों को समझाने के लिए आये, लेकिन एडीसी अौर उनके अंगरक्षक पर कार्रवाई का लिखित आश्वासन मिलने पर ही धरना से उठने की बात श्री ठाकुर ने कही. शाम में एसडीअो से फोन पर वार्ता के बाद रात 8.40 बजे सदन कुमार ठाकुर अौर केदारनाथ भारतीय धरना से उठे. सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में पुलिस दोनों को धरना से उठाने पहुंची. इस दौरान दिन भर काफी संख्या में फोर्स अौर वज्र वाहन को जिला मुख्यालय में तैनात कर रखा गया था. दिन भर होग-हंगामा के कारण एडीसी अॉफिस( राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग), समाज कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग का कार्य बाधित रहा.

Next Article

Exit mobile version