चार बीएड कॉलेजों को शोकॉज
जमशेदपुर: नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) ने शहर समेत आसपास के क्षेत्रों में स्थित चार बीएड कॉलेजों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इनमें शहर स्थित करीम सिटी कॉलेज, सालबनी का स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सरायकेला-खरसावां जिला स्थित लुपुंगडीह का आशु किस्कू मोमोरियल एंड रवि किस्कू टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और आसनबनी स्थित […]
जमशेदपुर: नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) ने शहर समेत आसपास के क्षेत्रों में स्थित चार बीएड कॉलेजों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इनमें शहर स्थित करीम सिटी कॉलेज, सालबनी का स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सरायकेला-खरसावां जिला स्थित लुपुंगडीह का आशु किस्कू मोमोरियल एंड रवि किस्कू टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और आसनबनी स्थित एमबीएनएस इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन शामिल हैं.
पिछले 4 से 6 फरवरी तक आयोजित एनसीटीइ इस्टर्न रीजन काउंसिल (इआरसी) की बैठक में कॉलेजों के निरीक्षण रिपोर्ट व उनके द्वारा दिये गये आवेदनों पर विमर्श किया गया. इसके बाद कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 21 दिनों के अंदर जवाब तलब किया गया है. एनसीटीइ की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार इनमें से किसी कॉलेज में प्रावधान व शर्तों के मुताबिक आधारभूत संरचना व नये कोर्स शुरू करने के लिए आवश्यक कागजात उपलब्ध नहीं कराये गये हैं.
करीम सिटी कॉलेज
जानकारी के अनुसार करीम सिटी कॉलेज की ओर से बीएड बिल्डिंग का ब्लू प्रिंट नहीं सौंपा गया है. कॉलेज से कुल भूखंड, बिल्टअप एरिया आदि की जानकारी मांगी गयी है.
स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन : स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बीएड कोर्स चल रहा है. इसके बाद डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीइएलइडी) कोर्स के लिए भी आवेदन किया गया है. इआरसी की ओर से बताया गया है कि कॉलेज में 2833.5 वर्ग मीटर भूखंड पर निर्माण कराया गया है, जबकि प्रावधानों के मुताबिक यह 4000 वर्ग मीटर होना चाहिए. इसके अलावा डीइएलइडी के लिए राज्य सरकार से प्राप्त अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं सौंपा गया है.
आशु किस्कू मेमोरियल एंड रवि किस्कू टीचर ट्रेनिंग कॉलेज
आशु किस्कू मेमोरियल एंड रवि किस्कू टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में बीएड की दो यूनिट का संचालन हो रहा है. इसके बाद डीइएलइडी के लिए भी आवेदन किया गया है. संस्थान की ओर से आधारभूत संरचना के विस्तार की जानकारी नहीं दी गयी है और न ही डीइएलइडी के लिए राज्य सरकार का अनापत्ति प्रमाण पत्र सौंपा गया है. संस्थान से बिल्डिंग प्लान का ब्लू प्रिंट की मांग की गयी है. एमबीएनएस इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन: एमबीएनएस इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन की ओर से डीइएलइडी के लिए आवेदन किया गया है. जानकारी के अनुसार संस्थान की ओर से राज्य सरकार से निर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं सौंपा गया है.