लाफार्ज की बिक्री पर ग्रहण जमीन हस्तांतरण पर रोक

जमशेदपुर: लाफार्ज के जमशेदपुर प्लांट की बिक्री पर ग्रहण लग गया है. जिला प्रशासन ने जमीन हस्तांतरण पर रोक लगा दी है. ऐसे में अब लाफार्ज सीमेंट कंपनी का बिड़ला कोर्प समेत अन्य कंपनियों के साथ चल रही बातचीत खटाई में पड़ती दिख रही है. जिला प्रशासन के अनुसार इसके पूर्व पहले टाटा स्टील से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2016 8:26 AM
जमशेदपुर: लाफार्ज के जमशेदपुर प्लांट की बिक्री पर ग्रहण लग गया है. जिला प्रशासन ने जमीन हस्तांतरण पर रोक लगा दी है. ऐसे में अब लाफार्ज सीमेंट कंपनी का बिड़ला कोर्प समेत अन्य कंपनियों के साथ चल रही बातचीत खटाई में पड़ती दिख रही है.

जिला प्रशासन के अनुसार इसके पूर्व पहले टाटा स्टील से लाफार्ज सीमेंट को जमीन हस्तांतरण किया गया था, जिसे गलत करार दिया गया. क्योंकि टाटा स्टील व टाटा मोटर्स को उक्त जमीन लीज पर मिली थी. कंपनी ने सरकारी मंजूरी के बिना जमीन स्थानांतरण कर दिया था. इसके बदले टाटा स्टील की ओर से करीब 500 करोड़ रुपये लेने की बात सामने आयी है.

लाफार्ज को जिला प्रशासन ने पत्र भेजकर जमीन के हस्तांतरण संबंधित काम रोकने को कहा है. हस्तांतरण के पूर्व राज्य सरकार या जिला प्रशासन के साथ बातचीत कर इजाजत लेने को कहा गया है. दरअसल, टाटा स्टील को टाटा स्टील सीमेंट संचालित करने के लिए उक्त जमीन दी गयी थी, लेकिन उसे बाद में बेच दी गयी. इसके लिए कानूनी तौर पर कोई कदम नहीं उठाया गया था.

Next Article

Exit mobile version