इस वर्ष जनवरी 2016 तक केंद्रीय उत्पाद शुल्क के मद में कुल वार्षिक राजस्व वसूली 2,750.96 करोड़ व सेवाकर के रूप में राजस्व वसूली 459 करोड़ रुपये हुई है. उन्होंने कहा कि करदाता और विभाग एक दूसरे के पूरक हैं.
विभाग करदाताओं को अपेक्षित सहायता प्रदान करेगा, जिससे कि उन्हें कर जमा करने में किसी तरह की परेशानी न हो. उन्होंने साथ ही स्पष्ट किया कि करवंचना करने वाले किसी भी हाल में बख्शे नहीं जायेंगे.