आंगनबाड़ी से जुड़े 4081 नये बच्चे

जमशेदपुरः शुक्रवार को जिले के 1722 आंगनबाड़ी केंद्रों में चलो आंगनबाड़ी से जुड़े हम कार्यक्रम आयोजित किया गया. आंगनबाड़ी केंद्रों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये और 3 से 6 साल के बच्चों को हलुवा-दलिया तथा दही-पूड़ी-सब्जी खिलाया गया. शुक्रवार को जिले के आंगनबाड़ी केंद्र में 4081 नये बच्चों ने नाम दर्ज कराया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:38 PM

जमशेदपुरः शुक्रवार को जिले के 1722 आंगनबाड़ी केंद्रों में चलो आंगनबाड़ी से जुड़े हम कार्यक्रम आयोजित किया गया. आंगनबाड़ी केंद्रों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये और 3 से 6 साल के बच्चों को हलुवा-दलिया तथा दही-पूड़ी-सब्जी खिलाया गया.

शुक्रवार को जिले के आंगनबाड़ी केंद्र में 4081 नये बच्चों ने नाम दर्ज कराया. इसमें 2084 लड़के तथा 1997 लड़कियां हैं. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने कई केंद्रों का दौरा किया.
सर्टिफिकेट दिया
भालूबासा हरिजन बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी योजना के तहत पांच बच्ची के अभिभावक को नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट दिया गया. साथ ही कुछ नये बच्चों का नाम जोड़ा गया. इस अवसर पर परेश कुमार मुखी, पन्ना झा, पुष्पा देवी, प्रभा देवी, चैतन मुखी, सरयू मुखी, राजा मुखी, उत्तम मुखी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version